November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पितरों की याद में वृद्धाश्रम पहुंचकर पुष्पा चतुर्वेदी ने किया बुजुर्गों का मान सम्मान

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)l पितृ पक्ष की चतुर्दशी, शुक्रवार को जिले के सियरासाथा स्थित वृद्धाश्रम पहुंच कर प्रभा देवी समूह की प्रबंध निदेशिका पुष्पा चतुर्वेदी ने बुजुर्गों का पांव पखारते हुए विविध प्रकार के फल, भोजन और मिठाई खिलाकर उनका हालचाल जाना।
श्रीमती चतुर्वेदी ने कहा कि आधुनिकता की चकाचौंध में लोग अपनों को घरों से दूर कर दे रहे हैंl ऐसे में अपने पूर्वजों को याद कर हम इस तरह की भी सेवा कर सकते हैं। इससे निश्चित ही उनकी आत्मा खुश होगी। वास्तव में पितृपक्ष का मकसद यही है कि लाचार और परेशान लोगों को अपने पूर्वजों की याद में किया गये कार्य का पुण्य पूर्वजों तक पहुंच सकता है।वृद्धाश्रम के बुजुर्गों की सेवा के बाद पुष्पा चतुर्वेदी ने सभी से अपील की कि अपने घर का सदस्य मानते हुए बेहिचक कभी भी किसी प्रकार की समस्या को बताइएगा, आप के एक संदेश पर आप बेटी आप के बीच होगीl
अपनों से तिरस्कृत बुजुर्ग अपनत्व, प्यार सम्मान से अभिभूत सभी श्रीमती चतुर्वेदी को गले लगा कर भावुक मन से विदा करते हुए आशीष दियाlइस अवसर पर प्रधानाचार्य शैलेश त्रिपाठी, राजेश कुमार पाण्डेय, सीएम रितेश त्रिपाठी, अनूप विश्वकर्मा, नेहा राय, सुजीत कुमार गौड़, आलोक पाण्डेय सहित वृद्धाश्रम कर्मचारीगण उपस्थित रहे।