July 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सार्वजनिक शौचालय ग्रामीणों के लिए बना सोपिश

बहराइच ( राष्ट्र की परम्परा) विकासखंड पयागपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खोरिया शफीक में बना सामुदायिक शौचालय ग्रामीणों के लिए शो पीस बना, वर्ष 2021 में बनकर तैयार हुआ सार्वजनिक शौचालय जिसमें अभी तक यह शौचालय पूर्ण रूप सेउपयोगी साबित नहीं हुआ है, गांव से काफी दूर बनाये के कारण से ग्रामवासी वहां तक पहुंचने में अपनी असमर्थता जता रहे हैं । शौचालय के चारों तरफ भारी अव्यवस्था और गंदगी की भरमार है, तथा बड़ी-बड़ी घास भी लगी हुई है ।गड्ढों के ऊपर जो ढक्कन रखे गए हैं ,वह भी सही तरीके से नहीं रखे हुए हैं ,और जो मोटर लगा हुआ है ,उससे कोई भी पाइपलाइन नहीं जुड़ी हुई है । साफ सफाई की भारी कमी है शौचालय के अंदर कमोड मोड जो बना हुआ है ,वह जैसे बना था वैसे ही पड़ा हुआ है ,उसमें कोई साफ सफाई नहीं किया गया है, तथा बाहर लगा सिंक जो हाथ धुलने के लिए है ,उसमें कोई भी पाइप भी नहीं लगा हुआ है, और जगह-जगह से दीवारों में दरार आ गई है ; ठीक यही कमोबेश महिला शौचालय में भी है ,किसी भी शौचालय के अंदर पानी प्रॉपर रूप से सप्लाई नहीं हो रहा है, तथा सफाई कर्मी भी बराबर नहीं आता है ,और जिस भी समूह करता को जिम्मेदारी मिली है ,वह भी अपनी जिम्मेदारी सही तरीके से नहीं निभा रहे हैं | इसमें सचिव तथा प्रधान और समूह करता की मिलीभगत से इस सामुदायिक शौचालय का हाल बदहाल हो गया है | नाम ना छापने की शर्त पर ग्रामीणों ने बताया कि इस सामुदायिक शौचालय में शौच क्रिया करने के लिए पानी तक उपलब्ध नहीं है ,तथा कहीं भी साफ सफाई नहीं है ,जिस कारण से हम लोग इस सामुदायिक शौचालय का उपयोग सही तरीके से नहीं कर पा रहे हैं | जब इस संदर्भमें ग्राम पंचायत सचिव परवेश कुमार से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि अभी मैं अस्वस्थ हूं, आने के बाद अव्यवस्थाएं दूर की जाएंगी।