कैंडल मार्च निकाल कर विरोध दर्ज़ कराया
बहराइच( राष्ट्र की परम्परा) कभी शहर का मुख्य मार्ग हुआ करता था दरगाह रेलवे क्रासिंग। लेकिन समय बदला वाहनों के अधिक भार होने पर रेलवे क्रासिंग खुलने पर वाहनो के तांता लगने के कारण ओवर ब्रिज की मांग होने वाली फिर ओवर ब्रिज बनने के बाद क्रासिंग के आस पास रहने वाले लोगो का यही क्रासिंग मुख्य मार्ग बन गया।लेकिन अब रेलवे द्वारा क्रासिंग बंद करने की तैयारी से लोगो के हाथ पांव फूलने लगे हैं। इसे लेकर यहां के निवासी आंदोलन करने के मूड़ मे आ गये है ।गुरूवार को दरगाह रोड ओवर ब्रिज के नीचे स्थित रेलवे क्रॉसिंग समपार संख्या 42 जिसको रेल विभाग द्वारा बंद करने की तैयारी की जा रही है। जिस कारण से आम जनमानस में असंतोष व्याप्त हो गया है । क्योंकि समपार संख्या 42 शहर के मुख्य गल्ला मंडी, सब्जी मंडी, फल मंडी व चटाई उद्योग से जुड़ा हुआ है। समपार संख्या 42 के बंद होने से शहर में जीवन यापन करने वाले गरीब व मध्यम वर्गीय लोगों को अत्यंत कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि ओवरब्रिज फुटपाथ रहित है । चौड़ाई भी कम है, ब्रिज की ऊंचाई भी अधिक होने के कारण ठेले और रिक्शे वालों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। कभी ठेलों से फल सब्जी वगैरह गिर जाते हैं या फिर से रिक्शे पलट जाते हैं । जिस कारण कई दुर्घटनाएं अभी तक हो चुकी है। रेलवे व राज्य सरकार के अधिकारियों को कई बार उक्त समस्या से अवगत कराया गया है, लेकिन उनके द्वारा कोई संज्ञान जनहित में नहीं लिया जा रहा है। यहां के लोगो ने कैंडल मार्च निकाल कर क्रासिंग बंद करने का विरोध किया। जिसमें सब्जी वालों फल वालों ठेले – ठेलिया वालों, तांगे वालों, टैम्पों वालों ने कंधे से कंधा मिलाकर अपना विरोध दर्ज कराया। कैंडल मार्च मे शामिल लोगो ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अपनी समस्या से उन्हे अवगत कराया है ।इन लोगो ने मांग की है की प्रदेश के मुखिया रेलवे विभाग से बातचीत कर इस समस्या को हल करायें|उक्त कैंडल मार्च में धनञ्जय सिंह, हरजीव कुमार अग्रवाल, श्याम सुंदर अग्रवाल, शशि कांत अग्रहरि, धनञ्जय शर्मा, किशन पांडे, मोहम्मद अली, डॉ इकबाल मंसूरी पूर्व चेयरमैन रिहान आढ़ती व तेजे ख़ाँ, के के सक्सेना, विष्णु शर्मा , अभिषेक शेखर , ऋषभ , शिवम अमित गुप्ता बुधेश गोयल, हिमांशु मिश्रा प्रशांत मिश्रा, बबलू, गोलू गुड्डू, आदि लोग उपस्थित रहे।
लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) आउटसोर्सिंग कर्मियों की समस्याओं के समाधान और उन्हें समय से…
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कटहरा निवासी पप्पू साहनी की 14…
देवरिया, (राष्ट्र की परम्परा)जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव…
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला सेवायोजन…
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l तहसील बरहज के घाघरा नदी स्थित गौरा घाट पर मंगलवार को…
सांकेतिक फोटो @WhiteHouse वॉशिंगटन (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस के एक बयान…