प्रॉपर्टी डीलर ने बेज्जती का बदला लेने के लिए कर दी हत्या

घटना में शामिल चारों आरोपित गिरफ्तार

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)l गुलरिहा थाना क्षेत्र के बरगदही में शनिवार की शाम तेरही कार्यक्रम में प्रॉपर्टी डीलर(पूर्व बीडीसी) को उचित सम्मान नहीं मिला तो तेरही में खाना खिला रहे साले-बहनोई पर साथियों के साथ मिलकर हमला कर दिया,आरोपित मफलर में ईट-पत्थर भरकर दोनों युवकों को बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया तथा पास में पड़े ईट से जान से मारने की नियति से तीन बार धर्मेंद्र के सिर पर वार किया। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों घायलों को मेडिकल कॉलेज भर्ती कराई, रविवार की शाम घायल धर्मेंद्र निषाद की मौत हो गई। मृतक के पिता की तहरीर पर गुलरिहा पुलिस एक नामजद व अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश कर रही थी। प्रापर्टी डीलर और उसके तीन साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर रविवार को कोर्ट में पेश किया,जहां उन्हें जेल भेज दिया गया।
जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के बरगदही टोला महरीन निवासी राजन निषाद के पिता ध्रुप निषाद की तेरही कार्यक्रम था। जिसमें दूसरे टोला सिंहोरवा निवासी प्रॉपर्टी डीलर अनिल निषाद क्षेत्र के हरसेवकपुर नंबर दो टोला दहला निवासी अपने मौसी के लड़के आर्यन निषाद के साथ पहुंचा था। कार्यक्रम में भीड़ ज्यादा थी तो कुर्सी नहीं मिली,जिस पर अनिल निषाद ने भोजन करने से मना कर दिया। तेरही कार्यक्रम में राजन निषाद का चचेरा साला धर्मेंद्र निषाद निवासी रामगढ़ थाना खोराबार व धर्मेंद्र का बहनोई बहादुर निषाद निवासी बरगदही टोला केवटान खाना खिला रहे थे। अनिल को बहादुर ने मित्रवत कहा कि कैसे नहीं खाओगे। इतनी बात अनिल के मौसेरे भाई आर्यन को बुरा लग गया तथा दोनों में हाथापाई होने लगी। बीच-बचाव के बाद अनिल और आर्यन 200 मीटर दूर देशी शराब की दुकान के पास शराब पिए और फोन करके भटहट निवासी शारिब पुत्र औरंगजेब व परसौना निवासी हरिओम यादव को बुला लिया। चारों मिलकर राजू किराने की दुकान के पास बहादुर का इंतजार करने लगे। कुछ ही देर में जब बहादुर अपने साले धर्मेंद्र के साथ बाइक से जाते दिखे तो आरोपितों ने मफलर में ईट-पत्थर भरकर बहादुर पर हमला कर दिया। बहनोई को पीटता देख धर्मेंद्र बीच बचाव करने लगा। जिसपर आरोपितों ने धर्मेंद्र निषाद को बुरी तरह पीटने लगे और जमीन पर गिरते ही पास में पड़े ईट के बोल्डर से तीन बार सिर कूच दिया,तथा मरा समझ अनिल अपनी बुलेट छोड़ साथियो के साथ फरार हो गया। जिसके बाद शराब भट्टी के आसपास सन्नाटा पसर गया। सूचना पर पहुंचे गुलरिहा थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह घायलों को मेडिकल कालेज भर्ती करवाया। रविवार की शाम आईसीयू में भर्ती धर्मेंद्र निषाद की इलाज के दौरान मौत हो गई।
देर रात धर्मेंद्र के पिता रामसजन की तहरीर पर गुलरिहा पुलिस नामजद अनिल निषाद और उसके तीन साथियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर ली। रविवार को न्यायिक अभिरक्षा मे चारो आरोपितो को जेल भेज दी।

rkpNavneet Mishra

Recent Posts

भीषण सड़क हादसे मे दो की मौत एक घायल लोगों में मचा हड़कंप

शाहजहांपुर(राष्ट्र को परम्परा)खुटार थाना क्षेत्र के गांव लौंहगापुर जंगल में रविवार की सुबह एक दर्दनाक…

35 minutes ago

रेल में वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली सुविधा को लागू करे सरकार

देवरिया, (राष्ट्र की परम्परा)। रविवार को भीखमपुर रोड स्थित सुहेलदेव सम्मान स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय…

39 minutes ago

“पानी से नहीं, नीतियों से हारी ज़िंदगी”

बार-बार दोहराई गई त्रासदी, बाढ़ प्रबंधन क्यों है अधूरा सपना? हरियाणा और उत्तर भारत के…

40 minutes ago

महिलाओं ने जीवित्पुत्रिका व्रत रख मांगी संतान की दीर्घायु की कामना

बघौचघाट,देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) देवरिया के पथरदेवा एवं बघौचघाट क्षेत्र में जितिया पर्व पर महिलाओं ने…

49 minutes ago

राष्ट्रीय विद्यालय प्रबंधक संघ के तीन ब्लाकों की ब्लॉक इकाई गठित

देवरिया, (राष्ट्र की परम्परा)।राष्ट्रीय विद्यालय प्रबंधक संघ के पदाधिकारियों की बैठक रविवार प्रदेश संगठन मंत्री…

52 minutes ago

निष्पक्षता व निडरता के साथ कलम की ताकत को रखें मजबूत – नागेंद्र नाथ शर्मा

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक पत्रकार भवन में हुआ संपन्न सलेमपुर,देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। लोकतंत्र के…

54 minutes ago