योग एवं आयुर्वेद की पारंपरिक चिकित्सा पद्धति के प्रचार-प्रसार जन-जन तक पहुंचे: जिलाधिकारी

गत वर्ष में लिए गए निर्णयों एवं निर्देशों का अनुपालन न होने पर जिलाधिकारी ने यूनानी अधिकारी को लगाई फटकार डीएम ने दिए आवश्यक निर्देश

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित गांधी सभागार में जिला आयुष समिति के बैठक संपन्न हुई जिसमें उन्होंने योग एवं आयुर्वेद की पारंपरिक चिकित्सा पद्धति के प्रचार-प्रसार के संबन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी दिनेश चौरसिया ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि जनपद में कुल 5 हर्बल गार्डेन स्थापित है, जिस पर जिलाधिकारी ने सभी 5 हर्बल गार्डन का क्षेत्रफल एवं उसपर व्यय की गई धनराशि का ब्यौरा तलब किया। डीएम ने अक्टूबर 2021 से आज दिनांक के मध्य जिला आयुष समिति की बैठक न होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने पिछली बैठक अक्टूबर 2021 में लिए गए निर्णयों एवं निर्देशों का अनुपालन अभी तक न होने पर क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी को कड़ी फटकार लगाई।जिलाधिकारी ने कार्यों में लापरवाही मिलने पर क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी कार्यालय में तैनात लेखा लिपिक संजय पांडेय का वेतन रोकने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जनपद में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर ली जाए। उन्होंने बताया कि इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम ‘वन वर्ल्ड, वन हेल्थ है’ जो वसुधैव कुटुंबकम की अवधारणा को प्रतिध्वनित करता है। विश्व योग दिवस के अवसर पर जनपद के प्रत्येक ग्राम पंचायत में सक्रिय जनभागीदारी सुनिश्चित करते हुए कार्यक्रम आयोजित किये जाए।
जिलाधिकारी ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जनपद के समस्त 42 आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मिशन लाइफ से जुड़े शपथ कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया। कहा कि प्रधानमंत्री जी की मिशन लाइफ से जुड़ी संकल्पना में स्वास्थ्य जीवन शैली महत्वपूर्ण भूमिका है। योग के माध्यम से इस संकल्पना को पूरा किया जा सकता है।

क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल 42 आयुर्वेदिक चिकित्सालय संचालित हैं, जिनमें से आठ आयुष हेल्थ वेलनेस सेंटर हैं। पैकौली, सहोदरपट्टी, मोनागढ़वा, मुजहनालाला, गडेर, द्वारिका व खामपार स्थित इन हेल्थ वेलनेस सेंटर्स पर प्रकृति परीक्षण की सुविधा उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय बंजरिया, मइल, सोहनपुर, हाटा व कुडपरसिया में योग वेलनेस सेंटर स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में कुल 12 राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालयों का निर्माणकार्य चल रहा है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, बीएसए हरिश्चंद्रनाथ, डीपीओ कृष्णकांत राय, मेडिकल ऑफिसर डॉ ज्ञान चंद्र मौर्य सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

rkpnews@desk

Recent Posts

स्मार्ट प्रीपेड मीटर घोटाला! उपभोक्ता परिषद ने की सीबीआई जांच की मांग, 8500 करोड़ की अतिरिक्त लागत पर उठे सवाल

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने के नाम पर बड़े…

4 hours ago

खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन विभाग द्वारा दूषित मिलावटी खाद्य पदार्थो पर लगातार हो रही छापामारी

जिले में अबतक संग्रहीत किये गये 65 नमूने बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। त्यौहारों दीपावली, गोर्वधन…

4 hours ago

समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल शहीद अंतरिक्ष सिंह के परिवार से मिलकर जताया दुःख

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव…

4 hours ago

नेशनल हाईवे पर दिनदहाड़े हत्या से सनसनी

नकाबपोश हमलावरों ने बुजुर्ग की गला काटकर की बेरहमी से हत्या बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)।…

4 hours ago