संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित प्राप्तांक एवं ग्रेडिंग के आधार पर विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सीएम डैशबोर्ड की प्रगति रिपोर्ट में खराब श्रेणी वाले इंडिकेटर्स पर गंभीर नाराज़गी जताते हुए संबंधित विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि सभी योजनाओं और कार्यों में गुणात्मक प्रगति सुनिश्चित करें तथा बेहतर परफॉर्मेंस बनाए रखें।
जिलाधिकारी श्री कुमार ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की प्रगति पर वेंडर्स से जानकारी प्राप्त की और कहा कि विद्युत विभाग तथा वेंडर्स आपसी समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक लाभार्थियों का पंजीकरण कराएं। अपेक्षाकृत धीमी प्रगति पर उन्होंने सुधार लाने और आवश्यकतानुसार कैंप आयोजित करने के निर्देश दिए। साथ ही विद्युत उपभोक्ताओं के बिल सुधार संबंधी लंबित प्रकरणों को तत्काल निस्तारित करने पर भी जोर दिया।
उन्होंने अधिशाषी अभियंता विद्युत को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकारी भवनों, नवनिर्मित भवनों तथा पेयजल परियोजनाओं में भुगतान होने के बावजूद विद्युत कनेक्शन, ट्रांसफार्मर व शिफ्टिंग से जुड़े लंबित मामलों का तत्काल निस्तारण किया जाए। विद्यालयों में कनेक्शन/शिफ्टिंग के प्रकरणों का स्थलीय निरीक्षण कर शीघ्र निपटारा कराने के निर्देश भी दिए।
फैमिली आईडी बनाने की प्रगति की विकासखंडवार समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने समस्त एडीओ पंचायतों से कहा कि जिन परिवारों के पास राशन कार्ड नहीं है, उनका शत-प्रतिशत फैमिली आईडी बनवाना सुनिश्चित करें। शहरी क्षेत्रों में नगर निकायों को भी प्रगति तेज करने के निर्देश दिए गए।
जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जिन राशन कार्डों में बच्चों के नाम छूटे हैं, उन्हें तत्काळ दर्ज कराया जाए। कन्या सुमंगला योजना के लंबित आवेदनों को गुणवत्तापूर्ण परीक्षण के बाद निस्तारित करने के निर्देश जिला प्रोबेशन अधिकारी को दिए गए।
जल जीवन मिशन की समीक्षा में जिलाधिकारी ने कहा कि पाइप्ड पेयजल योजना से आच्छादित सभी ग्राम पंचायतों में शत-प्रतिशत घरों को पानी का कनेक्शन उपलब्ध कराया जाए तथा ऑनलाइन फीडिंग समय से पूरी की जाए। जिन गांवों में जलापूर्ति चालू है, वहां हर घर में कनेक्शन देना सुनिश्चित करने को कहा।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों से फ्लैगशिप प्रोजेक्ट्स से संबंधित आंकड़ेवार जानकारी प्राप्त कर विस्तृत समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी योजनाओं एवं निर्माण कार्यों में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति बनाए रखें, ताकि सीएम डैशबोर्ड पर जनपद की रैंकिंग बेहतर बनी रहे।
बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी हरकेश यादव, डीसी मनरेगा प्रभात द्विवेदी, परियोजना निदेशक विजयंत सिंह, अर्थ एवं संख्या अधिकारी अजय श्रीवास्तव, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण आर. के. पांडेय, अधिशासी अभियंता विद्युत राजेश कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चंद्र, जिला उद्यान अधिकारी समुद्रगुप्त मल्ल, जिला पूर्ति अधिकारी राजीव कुमार, खंड विकास अधिकारीगण, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)आम नागरिकों को न्यायिक प्रक्रिया से सीधे जोड़ने की दिशा में एक…
मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। नगर पंचायत कुर्थीजाफरपुर के वार्ड नंबर 14 में कंबल वितरण और…
डीएम ने कहा राष्ट्र निर्माण में पूर्व सैनिकों की भूमिका अहम महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।…
अबू सलेम को आपात पैरोल पर सियासी-कानूनी बहस, हाईकोर्ट में टकराईं दलीलें मुंबई (राष्ट्र की…
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। 10वें सशस्त्र सेना वेटरंस दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट…
नेपाल में अवधी संस्कृति के सशक्त संवाहक: आनन्द गिरि मायालु की प्रेरक यात्रा प्रस्तुति-चरना गौर…