November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मेरा माटी मेरा देश के तहत बालाजी लान में कार्यक्रम आयोजित

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। आजादी का अमृत महोत्सव के समापन की कड़ी में आज जिला मुख्यालय के बालाजी लॉन में मेरी माटी, मेरा देश के अंतर्गत मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अथिति के रूप में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि विगत एक वर्ष से हम मेरे माटी, मेरा देश कार्यक्रम को आयोजित कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने आजादी के 75वें वर्ष को अमृत महोत्सव के रूप में मनाने का निर्णय लिया और हम सबने इसे पूरे उत्साह से मनाया। इन आयोजनों के पीछे उनका उद्देश्य पूरे देश को भावनात्मक रूप से जोड़ना है। उन्होंने प्रधानमंत्री बनने के बाद सबका साथ, सबका विकास का नारा दिया। प्रधानमंत्री का लक्ष्य वर्ष 2047 तक देश को प्रथम पायदान पर खड़ा करना है। इसके लिए वे निरंतर प्रयास कर रहे हैं। उनका भाव है कि सबको साथ लेकर चला जाए। योद्धाओं के सम्मान में ताली बजा मेरी माटी मेरा देश अभियान के द्वारा देश की मिट्टी को नमन और देश के वीरों का वंदन किया जा रहा है। इस अभियान के तहत हर घर की मिट्टी घर से निकलकर गांव तक, गांव से ब्लॉक तक, ब्लॉक से जिले तक, जिले से प्रदेश की राजधानी और प्रदेश से निकलकर देश की राजधानी में बनने वाली अमृत वाटिका तक पहुंचेगी। इससे पूरा देश एकता के सूत्र में जुड़ेगा और सबको गर्व की अनुभूति होगी।
विधायक पनियरा ज्ञानेंद्र सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि हर घर माटी अभियान को गांव–गांव में उत्सव के रूप में मनाया गया है। हर एक परिवार से मिट्टी व चावल एकत्रित आज यहां लाया गया है। आगे ये कलश दिल्ली ले जायेंगे। इस आयोजन से प्रत्येक परिवार व नागरिक में उत्साह और गर्व का भाव है। उन्होंने कहा कि हमने सोचा भी नही था कि हमारे गांव की मिट्टी देश के वीरों की स्मृति में बनने वाले अमृत वाटिका का हिस्सा होगी। यह प्रधानमंत्री के सोच के कारण संभव हुआ है।
विधायक सदर जय मंगल कनौजिया ने अपने संबोधन में कहा कि आज देश प्रधानमंत्री पर गर्व महसूस कर रहा है। 75 वर्ष में किसी को यह ख्याल नहीं आया कि गांव की मिट्टी को राष्ट्रीय स्मारक का हिस्सा बनाया जाए।
अपने स्वागत उद्बोधन में जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित लोगों का स्वागत किया और कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव का आह्वान प्रधानमंत्री द्वारा वर्ष 2021–22 में किया गया। तबसे लेकर आज तक इस महोत्सव के अंतर्गत अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मेरी माटी मेरा देश अभियान आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रमों की अंतिम कड़ी है और मुझे बेहद खुशी है कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों द्वारा दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण का वितरण किया गया। उन्होंने कहा की आज मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों ने भी अमृत कलश में अपने अंश के रूप में मिट्टी और चावल को डाला। यह मिट्टी अब राष्ट्रीय राजधानी पर कर्तव्य पथ पर बनने वाले उपवन का हिस्सा बनेगा। इस राष्ट्रीय उत्सव में हमारे जनपद के इस योगदान को सभी लोग याद रखेंगे।
मुख्य विकास अधिकारी श्री संतोष कुमार राय द्वारा सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि और अन्य गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आर्यन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने गणेश वंदना पर अपनी मोहक प्रस्तुति दी। इनके अलावा मशहूर लोकगायक अमित अंजन और नूरजहां ने अपने राष्ट्र भक्तिपूर्ण गीतों से माहौल को देश भक्तिमय कर दिया।
कार्यक्रम के दौरान श्रवण बाधित बच्चों अनुष्का, आंचल, अनुज, अंजली, गुलशन और अंजली को हियरिंग एड का वितरण किया गया, जबकि दृष्टिबाधित सागर, आकृति, तारामती, साधना और आमिर को ब्रेल किट व स्मार्ट केन वितरित किया गया। इसी प्रकार पवन, सत्यम, शत्रुघ्न, कुसुमांजलि, आकाश, आरुष, कृष और पवन को ट्राई साइकिल और व्हील चेयर का वितरण किया गया।
इसी प्रकार स्वतंत्रता सेनानी/लोकतंत्र सेनानी सूर्यभान गुप्ता, त्रिलोकीनाथ, बुद्धिराम, रमई, सोमई, त्रिलोकी, फिरोज अहमद, दीनानाथ और रामकृपाल को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा के नेतृत्व में हुआ।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, भाजपा जिला संयोजक संजय पांडेय, नगर पालिका अध्यक्ष महाराजगंज व सिसवा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।