प्रियंका गांधी और खड़गे ने मोदी के मणिपुर दौरे को बताया दिखावा, पीड़ितों के दर्द से किया पलायन

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मणिपुर यात्रा पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि राज्य में जातीय हिंसा भड़कने के दो साल बाद प्रधानमंत्री का दौरा करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। केरल के वायनाड में पत्रकारों से बात करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, “मुझे खुशी है कि उन्होंने दो साल बाद यह फैसला किया कि यह दौरा उनके लिए फ़ायदेमंद होगा। लेकिन उन्हें बहुत पहले आना चाहिए था। इतने लोगों की मौत हो गई, हजारों लोग कठिनाइयों से गुज़रते रहे और उन्होंने उन्हें यूँ ही होने दिया।”

प्रियंका ने कहा कि आज़ादी के बाद से परंपरा रही है कि प्रधानमंत्री किसी भी दल के हों, जहाँ भी पीड़ा और दुख होता है, वहाँ तुरंत पहुँचते हैं। लेकिन मोदी ने इस परंपरा को तोड़ा और अब दो साल बाद मणिपुर जा रहे हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी मोदी के केवल तीन घंटे के मणिपुर दौरे को “एक दिखावा और पीड़ितों का घोर अपमान” बताया। उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “मणिपुर में आपका तीन घंटे का पड़ाव करुणा नहीं है, यह केवल दिखावा और कायरतापूर्ण पलायन है। इंफाल और चुराचांदपुर में आपका रोड शो राहत शिविरों में लोगों की चीखें न सुनने के लिए बहाना भर है।”

खड़गे ने प्रधानमंत्री की विदेश यात्राओं पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 864 दिनों से मणिपुर हिंसा जारी है, जिसमें करीब 300 लोगों की जान गई, 1,500 लोग घायल हुए और 67,000 से ज्यादा लोग विस्थापित हुए। इसके बावजूद प्रधानमंत्री ने 46 विदेश यात्राएँ कीं लेकिन मणिपुर आने की ज़रूरत नहीं समझी। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि मोदी की पिछली मणिपुर यात्रा जनवरी 2022 में चुनाव प्रचार के लिए हुई थी।

कांग्रेस नेताओं के मुताबिक, प्रधानमंत्री का यह दौरा संवेदना से अधिक चुनावी रणनीति और दिखावटी राजनीति का हिस्सा है।

Editor CP pandey

Recent Posts

बिहार चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत पर सलेमपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर मनाया जश्न

सलेमपुर(राष्ट्र की परम्परा)। बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की प्रचंड जीत की…

2 hours ago

बरनवाल सेवा समिति के प्रवीण अध्यक्ष व विनय बने महामंत्री

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। बरनवाल सेवा समिति सलेमपुर की कार्यकारिणी का दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण…

2 hours ago

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत पर भाजपाइयों ने मनाया जश्न

संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली प्रचंड जीत पर…

2 hours ago

गोल्डन लाइफ चिल्ड्रन एकेडमी में बाल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

भागलपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा ) भागलपुर ब्लॉक अंतर्गत गोल्डन लाइफ चिल्ड्रन एकेडमी में बाल दिवस बड़े…

2 hours ago

बाल मेला: ब्लूमिंग बड्स स्कूल में बच्चों की प्रतिभा, संस्कृति और जागरूकता का अनोखा संगम

पुलिस अधीक्षक श्री संदीप कुमार मीणा एवं अपर जिलाधिकारी श्री जयप्रकाश जी ने किया के…

2 hours ago

सीता हरण का भावपूर्ण मंचन दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

शाहजहांपुर (राष्ट्र की परम्परा) जैतीपुर कस्बे में चल रही श्री राम जानकी रामलीला में शुक्रवार…

2 hours ago