विधायक मेंहदावल, सीडीओ सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों ने देखा का सजीव प्रसारण
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी ने सामाजिक उत्थान एवं रोजगार आधारित जनकल्याणकारी पीएम-सूरज राष्ट्रीय पोर्टल की लॉन्चिंग की गयी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने आर्थिक सशक्तिकरण योजनाओं के अन्तर्गत विभिन्न प्रदेशों से जुड़े योजनाओं का लाभ ले रहे लाभार्थियों से वीसी के माध्यम से सीधा सवांद कर फीडबैक भी लिया तथा योजनाओं के लाभार्थियों द्वारा फीडबैक पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दिया तथा उनका उत्साहवर्धन किया।
प्रधानमंत्री द्वारा पीएम-सूरज राष्ट्रीय अवसर पर जनपद के कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित विधायक मेंहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार सहित भारी संख्या में उपस्थित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के महिला/पुरूष लाभार्थियों द्वारा कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा और सुना गया।
प्रधानमंत्री ने देश के विभिन्न जनपदों से जुड़े लाभार्थीगणों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गरीबों, शोषित, पिछड़े एवं वंचित समाज के कल्याण की दिशा में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्वास्थ्य परक लाभार्थीपरक एवं जन कल्याणकारी योजनाओं का जिस तरह से लाभ सीधे तौर पर लाभार्थियों को मिल रहा है। उसका पूरा देश साक्षी है। उन्होंने कहा कि आज 720 करोड़ रूपये की सहायता राशि 01 लाख भार्थियों के खाते में डीबीटी के माध्यम से सीधे भेजी गयी यह वर्तमान सरकार की तकनीकी उपलब्धि का ही परिणाम है। इससे विभिन्न योजनाओं के लाभार्थीगणों को बिना किसी विचौलियों अथवा कार्यालयों पर भटके बिना लाभ मिल पा रहा है।
पप्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सूरज पोर्टल से वंचित सामुदाय के लोगों सीधे आर्थिक सहायता दी जा सकती है। उन्होंने लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ लेने पर बधाई देते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ जिस तरह से गरीबों वचितों तक सीधा पहुच रहा है इससे सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान में सकरात्मक बदलाव साफ दिखाई पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प रखा गया है और तभी सम्भव होगा जब हमारे देश का गरीब शोषित और पिछड़ा सहित सभी वर्गो के लोगो का आर्थिक सामाजिक उत्थान हो और सभी विकास की मुख्य धारा में जुड़ कर अपना योगदान दे सके। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य सभी वर्गो के लोगो को देश की विकास में भागीदार बनाना है। उन्होंने कहा कि आज सरकार 80 करोड़ से ज्यादा जरूरत मंदों को मुफ्त राशन, गरीबों और वंचितों को 05 लाख रूपया तक मुफ्त इलाज की गारण्टी का लाभ, उज्जवला योजना के तहत गरीबों के घरों में गैस कनेक्शन, आवास एवं शौचालयों का निर्माण सहित सरकार के सभी योजनाओं का लाभ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति आदिवासियों सहित समाज के सभी वर्गो के गरीबों, शोषितों एवं वंचितों को मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न ऋण योजनाओं के माध्यम से वंचित वर्ग के युवाओं को रोजगार/स्वरोजगार मिल रहा है। सरकार पूरी तरह से जरूरत मंदों के कल्याण के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।
इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रवीश चन्द्र सहित सम्बंधित अधिकारी एवं भारी संख्या में जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थीगण उपस्थित रहे।
पंचांग 26 दिसंबर 2025 | शुक्रवार का विस्तृत हिन्दू पंचांग (Panchang 26/12/2025) 📜 आज का…
हिंदू समाज जगेगा तो देगा विश्व को देगा दिशाहिंदू समाज जगेगा तो देगा विश्व को…
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी आलोक कुमार ने भारत निर्वाचन आयोग…
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर…
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला मुख्यालय स्थित हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खलीलाबाद परिसर…
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जिला मुख्यालय स्थित छत्रपति शिवाजी स्टेडियम में आयोजित सांसद खेल स्पर्धा का…