प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई पुनर्गठित

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l ब्लॉक संसाधन केंद्र अवरा चौरी के प्रांगण में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जनपदीय नेतृत्व में ब्लॉक इकाई बैतालपुर का शिक्षक उन्नयन संगोष्ठी एवं निर्वाचन मुख्य अतिथि मंडलीय मंत्री राघवेंद्र वीर शाही एवं जिला अध्यक्ष अनिल भारती की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
जिसमें अध्यक्ष पद पर नित्यानंद मणि, मंत्री पद पर विशाल सिंह और कोषाध्यक्ष पद पर बृजेश सिंह का निर्विरोध निर्वाचन हुआ। इनके साथ ही वरिष्ठ उपाध्यक्ष पर पूर्णिमा सिंह, संगठन मंत्री विनोद यादव, कुसुम सिंह, लेखाकार मनीष यादव, प्रचार मंत्री आशुतोष द्विवेदी, अंजली सोनकर का मनोनयन हुआ।
ब्लॉक इकाई के निर्वाचन के लिए पर्यवेक्षक के रूप में भलुअनी अध्यक्ष राजेश मिश्रा और रामपुर कारखाना अध्यक्ष अरविंद सिंह रहे।
कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसी क्रम में ब्लॉक के शिक्षकों द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
तत्पश्चात उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मंडलीय मंत्री राघवेंद्र वीर शाही ने कहा कि एकता में ही शक्ति है। शिक्षकों को एकजुट होकर अपने हितों की लड़ाई लड़नी होगी। शिक्षकों के विभिन्न मांगों पुरानी पेंशन, राज्यकर्मी दर्जा, कैशलेश चिकित्सा सुविधा और ईएल हेतु संगठन ब्लॉक स्तर से लेकर प्रदेश स्तर की लड़ाई लड़ता आ रहा है। वर्तमान में बिना किसी प्रशिक्षण के रोज नए नए कार्य कराए जा रहे है जिसका सामूहिक विरोध किया जाना जरूरी है। वही अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष अनिल भारती ने कहा कि संगठन में निर्वाचन एक सतत प्रक्रिया है जो एक निश्चित अवधि पर होता है। जिससे संगठन जीवंत रहता है। वर्तमान में युवाओं को आगे आकर नेतृत्व करने की आवश्यकता है क्योंकि ये युग युवाओं का है। युवाओं का जोश और वरिष्ठ पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में संगठन अपने लक्ष्यों को अवश्य प्राप्त करेगा। वही नवनिर्वाचित अध्यक्ष नित्यानंद मणि ने कहा कि बैतालपुर बीआरसी पर पिछले सप्ताह गुपचुप तरीके से कुछ विशेष शिक्षकों द्वारा बिना किसी सार्वजनिक बैठक या प्रस्ताव के डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन की मूर्ति की स्थापना अपने नाम की शिलापट्ट के साथ कराया गया। बीआरसी का प्रांगण सभी शिक्षकों का है और डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन हम सबके आदर्श है अतः वहां से नाम वाली शिलापट्ट हटाकर डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जीवनी का अंकन होना चाहिए। जिसके संबंध में जल्द ही एक प्रतिनिधि मंडल खंड शिक्षा अधिकारी से मिलकर अवगत कराएगा।
इस अवसर पर तरकुलवा अध्यक्ष अमरेंद्र यादव, देवरिया सदर अध्यक्ष गोविंद सिंह, भलुअनी अध्यक्ष राजेश मिश्रा आदि ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन निवर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष विवेकानन्द शर्मा ने किया।
इस अवसर पर सदर मंत्री अनिल मिश्रा, रामपुर कारखाना मंत्री अतुल मिश्रा, तरकुलवा मंत्री राजेश सिंह, भलुआनी पूर्व मंत्री प्रियव्रत सिंह, रामप्रवेश यादव, मोहन गुप्ता, सुरेंद्र यादव, कुसुम सिंह, अंजली सोनकर, प्रियंका त्रिपाठी, नेहा चौरसिया, नंदकिशोर मिश्रा, मणिकेश्वर सिंह, अभिषेक सिंह, धर्मेंद्र सिंह, ऋषिकेश सिंह, आर एन यादव, राजेश सिंह, मनोज ओझा, विवेकानंद, भरत राय, अखिल कुमार, नन्हे कुमार, दीपक मणि, समेत तमाम शिक्षक साथी उपस्थित रहे।

rkpNavneet Mishra

Recent Posts

कौन-सा मूलांक आज दिलाएगा धन और सफलता?

आज का अंक राशिफल: कौन-सा मूलांक बदलेगा आपकी किस्मत? जानिए पूरा भविष्यफल ज्योतिष शास्त्र की…

25 seconds ago

राष्ट्रीय शिक्षा नीति में खेलों की अहम भूमिका, महिलाओं की सहभागिता से सशक्त होता समाज: पूनम टंडन

पूर्वी क्षेत्र अंतर-विश्वविद्यालय महिला बास्केटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ, 22 टीमें पहुंचीं गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)।…

7 minutes ago

मकर संक्रांति पर नगर पालिका का जनकल्याणकारी आयोजन

बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर नगर पालिका परिषद गौरा बरहज…

16 minutes ago

डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय में अंतर-विश्वविद्यालय युवा महोत्सव के लिए चयन प्रक्रिया शुरू

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के तरंग सांस्कृतिक प्रकोष्ठ द्वारा सत्र…

31 minutes ago

हिंदू सम्मेलन में मज़ार को लेकर बयान से बढ़ा विवाद, प्रशासन सतर्क

श्रावस्ती (राष्ट्र की परम्परा)। जिले में उस समय सियासी और सामाजिक पारा चढ़ गया, जब…

44 minutes ago

सिकन्दरपुर विधानसभा में सियासी हलचल, बाबू विमल राय सैकड़ों समर्थकों संग बसपा में शामिल

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। सिकन्दरपुर विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक हलचल उस समय तेज हो गई…

53 minutes ago