
उतरौला,बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)
उतरौला विकास मंच अध्यक्ष आदिल हुसैन ने उर्जा मंत्री को पत्र भेजकर क्षेत्र में हो रही अंधाधुंध बिजली कटौती पर रोक लगाए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी के चलते लोगो का जीना मुहाल है, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में भीषण बिजली कटौती हो रही है। आम नागरिको को रोस्टर के आधार पर बिजली नही मिल पा रही है। रात्रि के समय व्यापक कटौती की जा रही हैं।
बेतहाशा विद्युत कटौती, चिलचिलाती धूप व भीषण गर्मी से लोगो का जीना मुहाल है, आम जनता एवं किसानो को रोस्टर के अनुसार बिजली नही मिल रही है। उतरौला नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रो में विधुत विभाग द्वारा लोकल फाल्त के नाम पर घंटो विधुत व्यवस्था बाधित रहती है। ऐसे में विद्युत न
रहने से लोगो को बेहद परेशानी होती है।
रोस्टर के अनुसार तहसील क्षेत्र में 20 घन्टे एवं ग्रामीण क्षेत्र 18 घन्टे विधुत की आपूर्ति कराए जाने तथा रात्रि के समय विद्युत कटौती मुक्त करने का निर्देश विद्युत विभाग के अधिकारियों को दिए जाने के मांग की है।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस