आगरा, (राष्ट्र की परम्परा)
यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2026 की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पाहै बंगारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। उन्होंने परीक्षा केंद्र निर्धारण में पारदर्शिता, शुचिता और परीक्षार्थियों की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सख्त निर्देश जारी किए।
जिला विद्यालय निरीक्षक के अनुसार जनपद आगरा में बोर्ड द्वारा कुल 160 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित किए गए हैं, जिनमें 15 राजकीय, 81 सहायता प्राप्त और 64 वित्तविहीन विद्यालय शामिल हैं। तहसीलवार केंद्रों की संख्या—एत्मादपुर: 18, खेरागढ़: 23, बाह: 16, किरावली: 19, सदर: 65, फतेहाबाद: 19—रही। बालिकाओं के लिए अधिकतम 5 किमी तथा बालकों के लिए 10 किमी दूरी का मानक अनिवार्य रूप से लागू किया गया है।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि जिन विद्यालयों के विरुद्ध पूर्व में एफआईआर/मुकदमे दर्ज हुए हैं या जो आवश्यक सुविधाओं में कमी रखते हैं, उन्हें किसी भी स्थिति में परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा। सभी उपजिला मजिस्ट्रेटों को अपने-अपने क्षेत्रों में मौके पर जाकर जांच कर विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया है।
उन्होंने पेयजल, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था, फर्नीचर, सीसीटीवी कैमरे सहित सभी मूलभूत सुविधाओं को 100% कार्यशील रखने का आदेश दिया। साथ ही कार्यालय जिलाधिकारी, सीडीओ ऑफिस, संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय और डीआईओएस कार्यालय में चस्पा सूची पर प्राप्त आपत्तियों की गुणवत्तापूर्ण जांच व निस्तारण सुनिश्चित करने को कहा।
बैठक में एसडीएम सदर सचिन राजपूत, एसडीएम बाह संतोष शुक्ला, एसडीएम किरावली नीलम, एसडीएम फतेहाबाद स्वाति शर्मा, तहसीलदार एत्मादपुर, डीआईओएस चंद्रशेखर, बीएसए जितेंद्र कुमार गोंड समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
देवरिया पुलिस लाइन में स्वास्थ्य जांच व रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन, सैकड़ों पुलिसकर्मियों ने…
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद की खलीलाबाद तहसील में कार्यरत कानूनगो रमेश कुमार…
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। सशस्त्र सीमा बल (SSB) की 59वीं वाहिनी, मुख्यालय अगैईया में 62वां…
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। भारत–नेपाल के बीच पर्यटन सहयोग को नई ऊंचाई देने के उद्देश्य…
23 दिसंबर को पंचायत निर्वाचक नामावली की अनन्तिम मतदाता सूची का प्रकाशन संत कबीर नगर…
अंग्रेज़ी विभाग के आचार्य प्रो. अजय कुमार शुक्ला के निर्देशन में रामचरितमानस पर कर रहे…