बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)03 अक्टूबर..अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम अभिलाष ने बताया कि गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन दिनांक 01 अक्टूबर, 2022 द्वारा विधान परिषद के गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों की तैयारी करने हेतु निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1960 के नियम 31(3) के अन्तर्गत नोटिस जारी कर दी गयी है।
उन्होंने कहा कि अर्हता तिथि दिनांक 01 नवम्बर, 2022 के आधार पर गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों की तैयारी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिनियम के तहत नोटिस जारी कर दी गयी है। निर्वाचक नामावली में रजिस्ट्रीकृत होने के पात्र प्रत्येक व्यक्ति नामावली में अपना नाम शामिल करवाने के लिए वह निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण फार्म-18 में आवेदन कर 07 नवम्बर, 2022 तक भेज दें या जमा करवा दें। आवेदन जनपद के सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/नामनिर्दिष्ट अधिकारियों को भी भेजे जा सकते है।
ऐसा प्रत्येक व्यक्ति जो भारत का नागरिक है, उस निर्वाचन क्षेत्र का सामान्य रूप से निवासी है तथा 01 नवम्बर, 2022 से कम से कम तीन वर्ष पहले या भारत के राज्य क्षेत्र में किसी विश्वविद्यालय का स्नातक है अथवा समतुल्य अर्हता रखता है तो वह निर्वाचक नामावली में शामिल होने का पात्र है।
संवाददाता बलरामपुर…
More Stories
युवक की गोली लगने से मौत, तीन हिरासत में
युवक की गोली लगने से मौत, तीन हिरासत में
शिक्षक नेता के अनुज नन्हे मिश्र का निधन, अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब