
बरहज /देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
देवरहवा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया में प्रांजल गुप्ता के सहायक चिकित्सक नियुक्त होने पर, उनके पिता डॉक्टर सूरज गुप्ता के द्वारा एक बीआरडी बरहजके प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को सम्मानित किया गया। ततपश्चात गुप्ता ने वार्ता कर बताया कि उनके पुत्री प्रांजल गुप्ता महर्षि देवरहवा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया में सहायक चिकित्सा के रूप में चुयन हुआ है, प्रांजल गुप्ता शुरू से ही होनहार छात्रा रही है प्रांजल गुप्ता की शिक्षा बरहज एवं देवरिया से ग्रहण करने के बाद, एमबीबीएस की तैयारी करने के लिए बाराबंकी चली गई। बाराबंकी से एमबीबीएस की तैयारी करने के बाद, प्रथम प्रयास में ही महर्षि देवरहवा बाबा मेडिकल कॉलेज में महिला सहायक चिकित्सक के रूप में चयनित हुई, जिसके लिए पिता डॉक्टर सूरज गुप्ता सहायक प्रवक्ता बाबा राघव दास भगवान दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय बरहज दर्शनशास्त्र ने, अपनी पुत्री की सफलता पर महाविद्यालय के कॉन्फ्रेंस
हाल में पत्रकारों को सम्मानित करते हुए, प्रेस वार्ता में अपनी पुत्री की सफलता पर गौरवान्वित होते हुए कहां की आज के युवाओं को लगन और परिश्रम से अध्ययन करना चाहिए, ताकि सफलता कदम चूमे। उन्होंने कहा कि मैं आज के युवा को यह संदेश देना चाहेंगे कि आप लोग मेहनत और लगन के साथ यदि शिक्षा ग्रहण करेंगे तो आपको सफलता निश्चित मिलेगा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर शंभू नाथ तिवारी ने शुभकामना दिया साथ में सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
More Stories
विवाहिता ने की दहेज उत्पीड़न व भ्रूण हत्या की शिकायत
पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, कई घायल
ना जोगीरा, ना चौताल गुम हो रही परम्पराएं, आवश्यकता है इनके संरक्षण की