July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

भगवान श्री राम के जय घोष के साथ बहराइच नगर में निकाली गई प्रभात फेरी

एक जनवरी को निकाली जाएगी कलश यात्रा

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की अवधपुरी में प्राण प्रतिष्ठा होना है जय बजरंगी जय हनुमान वंदे मातरम जय श्री राम के जय घोष के साथ राम भक्तों की टोली द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई, प्रभात फेरी के समापन अवसर पर राम भक्तों को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बहराइच विभाग के विभाग प्रचारक डॉक्टर अवधेश ने कहा की यह हम सब का परम सौभाग्य है की प्रभु श्री राम का मन्दिर हम लोगों की आंखों के सामने बन रहा है और आगामी 22 जनवरी को भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होना भी सुनिश्चित हुआ है।
भगवान श्री राम जी हमारे आराध्य हैं प्रभु श्री राम जी का जीवन चरित्र संपूर्ण मानव समाज के लिए अनुकरणीय है और उन्होंने कहा की पूरे नगर सहित संपूर्ण जनपद में जन जागरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है,जन जागरण कार्यक्रम की शुरुआत प्रभात फेरी के द्वारा हुई है।यह प्रभात फेरी नगर सहित जनपद के विभिन्न हिस्सों में विश्व हिन्दू परिषद के नेतृत्व में प्रत्येक हिन्दू परिवार में भगवान राम का चित्र एवं अक्षत पहुंचने की योजना कार्यकर्ताओं द्वारा की जा रही है,आगामी एक जनवरी को बहराइच नगर में भव्य कलश यात्रा निकल जाएगी। इसके उपरान्त एक जनवरी से 15 जनवरी के मध्य श्री राम भक्तों की टोली घर-घर जाकर श्री धाम अयोध्या में पूजित अक्षत एवं जन जन के आराध्य प्रभु श्री राम का चित्र प्रत्येक हिन्दू परिवार को देंगे,इसी क्रम में शुक्रवार की प्रातः श्री सिद्धनाथ मन्दिर में प्रभात फेरी कार्यक्रम हेतु राम भक्त एकत्र हुए मन्दिर में विधि विधान से पूजन अर्चन के उपरान्त कार्यक्रम की संयोजिका एकता जायसवाल के नेतृत्व में प्रभात फेरी भगवान राम के जय घोष के साथ ब्राह्मणीपुरा मोहल्ले में निकाली गई। प्रभात फेरी का समापन श्री माता महाकाली मंदिर छोटी बाजार में हुआ,प्रभात फेरी में जिला कार्यवाह भूपेन्द्र, विभाग प्रचार प्रमुख प्रमुख अतुल , विभाग संपर्क प्रमुख धर्मेन्द्र, ओम प्रकाश, राष्ट्र सेविका समिति की विभाग कार्यवाहिका सुनीता , जयसुखलाल,रमेश, विपिन,दीनदयाल, प्रभात फेरी की संयोजिका एकता, नगर कार्यवाह शिवम, नंदन, नगर प्रचारक दौलत, अभिषेक, शिखा, प्रियंका, रेखा,रीना, श्वेता सहित सैकड़ो की संख्या में राम भक्त उपस्थित रहे।