आंधी-बारिश से विद्युत व्यवस्था ध्वस्त, 72 घंटे बाद कुछ गांवों में आपूर्ति बहाल, मरम्मत कार्य जारी

बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
पथरदेवा और बघौचघाट क्षेत्र में शुक्रवार को आई तेज आंधी और बारिश ने विद्युत व्यवस्था को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया था। इस कारण ग्रामीण उपभोक्ताओं को पेयजल, मोबाइल चार्जिंग, इन्वर्टर और लाइट जैसी बुनियादी सुविधाओं में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। कई ग्रामीण जनरेटर का उपयोग कर आपातकालीन लाइट और मोबाइल चार्ज कर रहे थे।

बिजली विभाग की टीम ने 72 घंटे के कठिन संघर्ष के बाद मंगलवार को कुछ गांवों में विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी है, जबकि शेष गांवों में मरम्मत कार्य जारी है।

मरम्मत कार्य युद्धस्तर पर

बघौचघाट 33/11 विद्युत उपकेंद्र को पूरना छापर से बिजली आपूर्ति होती है। इस उपकेंद्र से चार फीडर चलते हैं। उपकेंद्र से पूरना छापर की दूरी लगभग 42 किलोमीटर है।

शुक्रवार को आई तेज आंधी और बारिश में इस फीडरों से जुड़े लगभग 40 पोल क्षतिग्रस्त हो गए, वहीं पेड़ गिरने से दर्जनों पोल टूट गए। इससे लगभग 150 से अधिक गांवों की बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई।

एक्स सी एन चंद्रमा प्रसाद और एसडीओ कौशल कुमार के नेतृत्व में विद्युत विभाग की टीम ने युद्धस्तर पर मरम्मत कार्य करते हुए मंगलवार तक कुछ गांवों में बिजली बहाल कर दी।

बिजली आपूर्ति बहाल करने का कार्य

अधिशासी अभियंता चंद्रमा प्रसाद ने बताया कि विद्युत विभाग की टीम लगातार कठिन परिस्थितियों में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा:

“कुछ गांवों में आपूर्ति बहाल कर दी गई है, जबकि शेष गांवों में पोल और तारों की मरम्मत जारी है। जल्द ही सभी गांवों में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।”

ग्रामीणों पर पड़ा असर

विद्युत आपूर्ति बाधित होने से ग्रामीणों को कई दिनों तक कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ा। मोबाइल चार्जिंग, लाइट और पेयजल की समस्या ने जनजीवन को प्रभावित किया। अब विद्युत आपूर्ति बहाल होने से ग्रामीणों को राहत मिली है, लेकिन विभाग के अनुसार मरम्मत कार्य अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है।

rkpnews@somnath

Share
Published by
rkpnews@somnath

Recent Posts

📰 देवरिया में ‘तबादला एक्सप्रेस’ दौड़ा – 25 थानों में बड़ा फेरबदल, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

विनोद कोतवाली संतोष लार दिनेश खुखुन्दू महेंद्र चतुर्वेदी सलेमपुर कोतवाल बनाए गए देवरिया (राष्ट्र की…

1 hour ago

NDA में सीट बंटवारा तय, BJP-JDU बराबर लड़ेगी 101-101 सीटों पर

बिहार विधानसभा चुनाव 2025: लोजपा के खाते में 29 तो अन्य को 6-6 सीटे मिली…

1 hour ago

“सीमा पर फिर सुलगा बारूद: पाकिस्तान–अफगानिस्तान संघर्ष में बढ़ा तनाव, बंद हुईं प्रमुख चौकियां”

इस्लामाबाद (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सेनाओं के बीच सीमा पर फिर तनाव…

3 hours ago

कोडिंग में प्रतिभा का लोहा मनवाया शिवानी ने, उत्कृष्टता प्रमाण पत्र और नकद पुरस्कार से हुई सम्मानित

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला मुख्यालय स्थित प्रभा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खलीलाबाद की…

3 hours ago

AI शिक्षा और प्रशासन में ला रहा क्रांति : डॉ. सायमा नाटेकर

नवीन शिक्षण पद्धति और डिजिटल शिक्षा विषय पर एकदिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार संपन्न बिछुआ/ मध्य प्रदेश…

4 hours ago

हत्या के प्रयास के आरोप में पांच गिरफ्तार, एक नाबालिक अभिरक्षा में

सहजनवां/गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)l जिले की सहजनवां पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोप में पांच…

4 hours ago