बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
पथरदेवा और बघौचघाट क्षेत्र में शुक्रवार को आई तेज आंधी और बारिश ने विद्युत व्यवस्था को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया था। इस कारण ग्रामीण उपभोक्ताओं को पेयजल, मोबाइल चार्जिंग, इन्वर्टर और लाइट जैसी बुनियादी सुविधाओं में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। कई ग्रामीण जनरेटर का उपयोग कर आपातकालीन लाइट और मोबाइल चार्ज कर रहे थे।
बिजली विभाग की टीम ने 72 घंटे के कठिन संघर्ष के बाद मंगलवार को कुछ गांवों में विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी है, जबकि शेष गांवों में मरम्मत कार्य जारी है।
मरम्मत कार्य युद्धस्तर पर
बघौचघाट 33/11 विद्युत उपकेंद्र को पूरना छापर से बिजली आपूर्ति होती है। इस उपकेंद्र से चार फीडर चलते हैं। उपकेंद्र से पूरना छापर की दूरी लगभग 42 किलोमीटर है।
शुक्रवार को आई तेज आंधी और बारिश में इस फीडरों से जुड़े लगभग 40 पोल क्षतिग्रस्त हो गए, वहीं पेड़ गिरने से दर्जनों पोल टूट गए। इससे लगभग 150 से अधिक गांवों की बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई।
एक्स सी एन चंद्रमा प्रसाद और एसडीओ कौशल कुमार के नेतृत्व में विद्युत विभाग की टीम ने युद्धस्तर पर मरम्मत कार्य करते हुए मंगलवार तक कुछ गांवों में बिजली बहाल कर दी।
बिजली आपूर्ति बहाल करने का कार्य
अधिशासी अभियंता चंद्रमा प्रसाद ने बताया कि विद्युत विभाग की टीम लगातार कठिन परिस्थितियों में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा:
“कुछ गांवों में आपूर्ति बहाल कर दी गई है, जबकि शेष गांवों में पोल और तारों की मरम्मत जारी है। जल्द ही सभी गांवों में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।”
ग्रामीणों पर पड़ा असर
विद्युत आपूर्ति बाधित होने से ग्रामीणों को कई दिनों तक कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ा। मोबाइल चार्जिंग, लाइट और पेयजल की समस्या ने जनजीवन को प्रभावित किया। अब विद्युत आपूर्ति बहाल होने से ग्रामीणों को राहत मिली है, लेकिन विभाग के अनुसार मरम्मत कार्य अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है।
विनोद कोतवाली संतोष लार दिनेश खुखुन्दू महेंद्र चतुर्वेदी सलेमपुर कोतवाल बनाए गए देवरिया (राष्ट्र की…
बिहार विधानसभा चुनाव 2025: लोजपा के खाते में 29 तो अन्य को 6-6 सीटे मिली…
इस्लामाबाद (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सेनाओं के बीच सीमा पर फिर तनाव…
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला मुख्यालय स्थित प्रभा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खलीलाबाद की…
नवीन शिक्षण पद्धति और डिजिटल शिक्षा विषय पर एकदिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार संपन्न बिछुआ/ मध्य प्रदेश…
सहजनवां/गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)l जिले की सहजनवां पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोप में पांच…