बांग्लादेश में हिंसा का नया दौर: उस्मान हादी की मौत के बाद हालात बेकाबू, मॉब लिंचिंग में हिंदू युवक की हत्या
ढाका (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)बांग्लादेश एक बार फिर गंभीर राजनीतिक और सांप्रदायिक हिंसा की चपेट में है। जुलाई विद्रोह के प्रमुख नेता और इंकलाब मंच के संस्थापक शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद देशभर में अशांति फैल गई है। हादी की हत्या ने न केवल राजनीतिक उथल-पुथल को तेज किया है, बल्कि अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
ये भी पढ़ें –ग्रामीण भारत में रोजगार अधिकार बनाम सरकारी कृपा
इसी उग्र माहौल के बीच मैमनसिंह जिले के भालुका उपजिला में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बीबीसी बांग्ला की रिपोर्ट के अनुसार, दीपु चंद्र दास नामक एक हिंदू युवक की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वह एक गारमेंट फैक्ट्री में काम करता था और किराए के मकान में रह रहा था। आरोप है कि उस पर पैगंबर मोहम्मद (PBUH) के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का संदेह जताया गया, जिसके बाद गुरुवार रात करीब 9 बजे भीड़ ने उस पर हमला कर दिया।
ये भी पढ़ें –शीतलहर का कहर: बच्चों की सुरक्षा को लेकर स्कूल बंद करने की उठी मांग
पुलिस के अनुसार, हमलावरों ने दीपु को बेरहमी से पीटा, फिर उसके शव को पेड़ से बांधकर आग के हवाले कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मैमनसिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है और पुलिस पीड़ित के परिजनों की तलाश कर रही है।
ये भी पढ़ें –रेल मार्ग से सेना की तैनाती: भारत की नई रणनीति का संकेत
उधर, उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका, चटगांव समेत कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन हुए। अखबारों के दफ्तरों, अवामी लीग नेताओं के घरों और शेख मुजीबुर रहमान के ऐतिहासिक निवास 32 धानमंडी में तोड़फोड़ की गई। चटगांव में भारतीय सहायक उच्चायुक्त के आवास पर भी पथराव हुआ।
देश को संबोधित करते हुए मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने उस्मान हादी की हत्या के दोषियों को जल्द न्याय के कटघरे में लाने का आश्वासन दिया और उनके परिवार की जिम्मेदारी सरकार द्वारा उठाने की घोषणा की।
कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक केशव कुमार…
बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। शीतलहर से बचाव और गरीबों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से…
सोनिया गांधी का मोदी सरकार पर हमला, वीबी-जी राम जी विधेयक को बताया ग्रामीण गरीबों…
आगरा (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद आगरा में किसानों के सम्मान और पोषण युक्त अनाज के…
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) को धरातल पर लागू करने वाले…
अफगान स्वास्थ्य मंत्री का भारत दौरा: मानवीय सहयोग के जरिए नई कूटनीतिक इबारत काबुल/नई दिल्ली…