केरल में छात्रा की मौत पर सियासी तूफान, ‘धर्मांतरण दबाव’ का आरोप – भाजपा ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

कोठमंगलम /एर्नाकुलम (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। केरल में 23 वर्षीय शिक्षण प्रशिक्षण (टीटीसी) पाठ्यक्रम की छात्रा की मौत ने राज्य की राजनीति और समाज को झकझोर दिया है। छात्रा के परिवार के गंभीर आरोपों के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इसे ‘‘धर्मांतरण के लिए दबाव डालने का सबसे बड़ा उदाहरण’’ करार देते हुए मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

मृतका की पहचान कोठमंगलम निवासी सोना एल्डोज के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, शनिवार को वह अपने घर में फांसी के फंदे से लटकी मिली। घटनास्थल से बरामद एक सुसाइड नोट में सोना ने अपने प्रेमी रमीज़, उसके परिवार और दोस्तों पर आरोप लगाया कि उन्होंने उससे शादी के लिए इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव बनाया, शारीरिक उत्पीड़न किया और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया।

परिवार का आरोप है कि रमीज़ और उसके रिश्तेदार लंबे समय से सोना को धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर कर रहे थे। इसी तनाव और दबाव के कारण उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया।

भाजपा नेता पी. सी. जॉर्ज के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने कोठमंगलम पुलिस थाने तक मार्च निकाला और पीड़िता के परिवार को न्याय दिलाने की मांग की। उन्होंने इसे ‘‘लव जिहाद’’ का ताज़ा मामला बताया। भाजपा के राज्य उपाध्यक्ष शॉन जॉर्ज ने कहा, “यह घटना केरल की अंतरात्मा को झकझोर देने वाली है।” वहीं पार्टी के एक अन्य नेता बी. गोपालकृष्णन ने इसे ‘‘धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालने का सबसे बड़ा उदाहरण’’ बताते हुए ईसाई चर्चों से इस मुद्दे पर आगे आने की अपील की, ताकि ‘‘ईसाई लड़कियों को ऐसी स्थिति से न गुजरना पड़े।’’

गौरतलब है कि ‘लव जिहाद’ शब्द का इस्तेमाल दक्षिणपंथी संगठनों और कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाता है, जिसके तहत उनका दावा है कि गैर-मुस्लिम महिलाओं को प्रेम और विवाह के बहाने धर्म परिवर्तन के लिए फंसाया जाता है।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इस घटना ने न केवल स्थानीय स्तर पर, बल्कि पूरे राज्य में धर्मांतरण और महिलाओं की सुरक्षा पर एक बार फिर बहस छेड़ दी है।

Editor CP pandey

Recent Posts

बड़ा नौका हादसा: कोरियाला नदी में नाव पलटने से 60 वर्षीय महिला की मौत, 24 लोग लापता

मुख्यमंत्री ने दिए राहत कार्य तेज करने के निर्देश" बहराइच (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)बहराइच जिले…

5 hours ago

सत्य भारती में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)l जैतीपुर गढ़िया रगीन , भारती एयरटेल फाउंडेशन द्वारा संचालित सत्य भारती स्कूल…

5 hours ago

गाजे-बाजे के साथ निषाद समाज ने निकाली कोयला वीर बाबा की भव्य शोभा यात्रा

सरयू में जल भर शुरू किया अखण्ड हरि कीर्तन, आज महाप्रसाद का आयोजन बरहज/देवरिया(राष्ट्र की…

6 hours ago

पूर्वोत्तर रेलवे का सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2 नवंबर तक

वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा)l पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर 27 अक्टूबर,2025 से 02 नवम्बर,2025 तक…

6 hours ago

बकरी के बच्चे को लेकर विवाद में महिला की मौत, गांव में मचा कोहराम

सिकंदरपुर /बलिया(राष्ट्र की परम्परा)l चकखान गांव में बुधवार को बकरी के बच्चे को लेकर हुआ…

6 hours ago

मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना से मिलेगा स्वरोजगार का सुनहरा अवसर

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)l खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के तहत…

6 hours ago