कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)बीते दिनों जनपद के पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल द्वारा समस्त थाना प्रभारीयों को अपने-अपने मालखाने पर आबकारी अधिनियम के तहत बरामद की गयी अवैध शराबों को यथाशीघ्र निस्तारण कराने हेतु निर्देशित किया था । जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कसया कुन्दन सिंह के नेतृत्व में, प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज द्वारा थाना वर्ष 2017 से 2022 तक कुल 219 मुकदमो में 4000 लीटर बरामद अवैध शराब को नष्ट कराने का आदेश प्राप्त किया।
आदेश का अनुपालन करते हुए 26 अगस्त 2023 को क्षेत्राधिकारी कसया कुन्दन सिंह , तहसीलदार कप्तानगंज कृष्ण गोपाल त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार सिंह, व उप निरीक्षक सुर्यभान यादव, उप निरिक्षक विनोद कुमार, हेड मोहर्रिर सुरेन्द्रनाथ राय मय टीम व चेयरमैन कप्तानगंज प्रतिनिधि विजय खेतान व पूर्व ब्लाक प्रमुख कप्तानगंज राधेश्याम पासवान की उपस्थिति में थाना परिसर में गढ्ढा खुदवा कर माल को जे0सी0बी0 के माध्यम से कुल 219 मुकदमे में कुल 4000 लीटर अवैध शराब (देशी,कच्ची इत्यादि) को गढ्डे में डलवाकर ऊपर से मिट्टी डालकर नष्ट करवाया गया। नष्ट किये गये कुल माल 219 मुकदमा तथा 4000 लीटर शराब कुल कीमत लगभग 02.5 लाख रुपये बताई गई।
संवाददाता कुशीनगर…
More Stories
सीडीओ ने एफएमडी टीकाकरण अभियान का किया उद्घाटन
जिंदा जलाने वाला हत्यारोपी गिरफ्तार
राज्य महिला आयोग की सदस्य का जनपद भ्रमण आज