July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पुलिस ने किये 25 लाख रुपये के 100 मोबाईल बरामद

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। स्वाट टीम व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने गायब हुए 100 मोबाइल बरामद किया है। बरामद मोबाइल को पुलिस ने संबंधित लोगों को सौंप दिये। जिससे मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी आ गई। इस बड़ी कार्यवाही के लिये पुलिस अधीक्षक ने स्वाट और सर्विलांस टीम को संयुक्त रूप से लगाया था। पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने बताया कि एक साल से 20 दिन के अंदर गायब होने वाले मोबाइल की बरामदगी के लिए लगी पुलिस टीम ने 100 मोबाइल बरामद किया है। रविवार को बरामद मोबाइल के मामले में पुलिस लाइन में इसका खुलासा अपर पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने की।एएसपी ने बताया कि सर्विलांस टीम की मदद से सभी मोबाइल बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि बरामद मोबाइल सभी पीड़ितों को उनके सुपुर्द कर दिया गया है। लोग मोबाइल पाकर काफी खुश दिखे। एएसपी ने बताया कि बरामद सभी मोबाइल की कीमत लगभग 25 लाख रूपये है।