एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर साइबर ठगी करने वाला गिरोह गिरफ्तार, हजारीबाग पुलिस की बड़ी कार्रवाई
रांची / हजारीबाग (राष्ट्र की परम्परा)। झारखंड के हजारीबाग जिले में साइबर अपराध के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। हजारीबाग पुलिस ने एस्कॉर्ट सर्विस की आड़ में ऑनलाइन साइबर ठगी और सेक्सटॉर्शन करने वाले एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई मुफस्सिल थाना क्षेत्र में की गई, जहां आरोपी लंबे समय से फर्जी वेबसाइटों और मोबाइल नंबरों के जरिए लोगों को अपने जाल में फंसा रहे थे।
ये भी पढ़ें – कांग्रेस को है युवा वर्ग के चतुर्दिक विकास की चिंता -गोविन्द मिश्र
पुलिस के अनुसार, गिरोह सोशल मीडिया और इंटरनेट प्लेटफॉर्म पर एस्कॉर्ट सर्विस से जुड़े आकर्षक विज्ञापन डालता था। संपर्क करने पर पीड़ितों से पहले एडवांस बुकिंग के नाम पर UPI, नेट बैंकिंग और अन्य डिजिटल माध्यमों से पैसे वसूले जाते थे। इसके बाद वीडियो कॉल और आपत्तिजनक चैट के जरिए पीड़ितों को ब्लैकमेल कर दोबारा रकम ऐंठी जाती थी।
गुप्त सूचना के आधार पर गठित विशेष छापेमारी दल ने न्यूटनगर के पास संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी और त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान पुलिस ने 12 मोबाइल फोन, 16 सिम कार्ड, 12 डेबिट कार्ड और 5 पैन कार्ड सहित कई डिजिटल उपकरण बरामद किए, जिनका इस्तेमाल ठगी के लिए किया जा रहा था।
ये भी पढ़ें – जिलाधिकारी ने शहीद रामचंद्र विद्यार्थी स्मारक का किया निरीक्षण
इस मामले में मुफस्सिल थाना कांड संख्या 207/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया चल रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि साइबर अपराध के खिलाफ “जीरो टॉलरेंस” नीति के तहत आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि ऑनलाइन विज्ञापनों, खासकर एस्कॉर्ट सर्विस से जुड़े ऑफर्स से सावधान रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत साइबर सेल या नजदीकी थाना को दें।
🕉️ आज का पंचांग | 27 दिसंबर 2025 (शनिवार) आज का संक्षिप्त पंचांग – 27…
वीर बाल दिवस @2047 : कलेक्ट्रेट सभागार में पीएम के सजीव संबोधन का आयोजन, मेधावी…
थाना बनकटा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 02 बाल अपचारी गिरफ्तार, चोरी की बाइक व अवैध…
सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की योजनाओं पर मजदूर पाठशाला, पंजीयन से मिलेगा जन्म से मरण…
बलिया (राष्ट्र की परम्परा)।शिक्षा और सामाजिक चेतना के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान देने वाले स्वर्गीय…
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने रांची में धूमधाम से मनाया शताब्दी वर्ष समारोह रांची (राष्ट्र की…