Saturday, November 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशग्राम प्रधान हत्याकांड में दो को पुलिस ने जाल बिछा के दबोचा

ग्राम प्रधान हत्याकांड में दो को पुलिस ने जाल बिछा के दबोचा

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)l विगत दिनों जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत नौहट ग्राम सभा के ग्राम प्रधान कौशल चौधरी की स्कार्पियो सवार बदमाशों ने लाठी-डंडों से मारकर हत्या कर दी थी।
हत्याकांड में कोतवाली पुलिस वांछित अभियुक्तों की तलाश सरगर्मी से कर रही थी। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पूर्व में तीन अभियुक्तों की गिरफ्तार कर ली थी।
इसी क्रम में फरार अभियुक्तों की सूचना पर खलीलाबाद कोतवाली के इंस्पेक्टर सर्वेश राय की पुलिस टीम ने दो अभियुक्तों को खलीलाबाद शहर के तीतौवा रेलवे क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा दियाl
गिरफ्तार अभियुक्त आलोक चौधरी उर्फ गोलू पुत्र कृष्ण मुरारी ग्राम मोहनिया तथा सुप्रभमणि तिवारी उर्फ कलोल पुत्र ओमकार तिवारी ग्राम खरवानिया थाना महुली जनपद संत कबीर नगर को उपनिरीक्षक लाल बिहारी निषाद व उप निरीक्षक रमेश कुमार ने अपने हमराहियों के साथ जाल बिछा कर किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments