December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बिना लाइसेंस अस्पताल चला रहे संचालक को पुलिस ने दबोचा

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा) कैंपियरगंज थाना क्षेत्र में बिना लाइसेंस अस्पताल संचालित कर प्रसूता नवजात की मृत्यु कारित करने के आरोप में, दो अभियुक्त को कैंपियरगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।2019 में मां दुर्गा हॉस्पिटल के नाम से ब्लॉक रोड कैंपियरगंज में स्थापित किया गया था जिसकी मान्यता 30 अप्रैल 2020 को समाप्त हो गई थी, वर्तमान में अस्पताल को अवैध तरीके से संचालित करते हुए मोहम्मद असलम सिद्दीकी जो ओटी टेक्नीशियन को डॉक्टर बनाकर तथा श्याम सुंदर, अनीता गिरी, नीतू भारती जिनके पास कोई डिग्री नहीं था इनको कंपाउंडर, वार्ड बाय के रूप में रखकर अस्पताल को संचालित किया जा रहा था। अस्पताल संचालक शैलेंद्र नाथ सोलंकी पुत्र राजेंद्र प्रसाद सोलंकी व श्याम सुंदर पासवान पुत्र स्वर्गीय रामप्रीत को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस लाइन व्हाइट हाउस सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी, सहायक पुलिस अधीक्षक मानुष पारीक मौजूद रहे।