भाटपार रानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l स्थानीय उप नगर भाटपार रानी के तमाम व्यापारियों ने अपने बीच के गरीब, कमजोर व्यापारियों पर पुलिस द्वारा व्यापारी उत्पीड़न एवं हमले के आरोप लगा कर व्यापारी समाज पर हो रहे कथित पुलिस के उत्पीड़न को तत्काल बन्द कराने एवं जांच करा कर दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग के व्यापारियों ने स्थानीय लोकप्रिय विधायक सभा कुंवर कुशवाहा से मिल कर की हैl
जिस पर विधायक के द्वारा जांच एवं सक्षम कार्यवाही का आश्वासन व्यापारियों को दिया। जबकि वहीं दूसरी तरफ इनका यह भी कहना है कि व्यापार मण्डल के सक्षम जिम्मेदार लोगों मे कोई भी पदाधिकारी किसी भी व्यापारी से पूछने तक नहीं गया है। इनका यह भी कहना है कि आखिर किस बात का यहां व्यापार मंडल है?
आरोप लगाए जा रहे हैं कि यहां खुद का व्यापार मंडल बनाकर रखने का कार्य हो रहा है ऐसे आरोप प्रत्यारोप भी लगाए गए हैं। आखिर में शर्म करते हुए जो ऐसे गैर जिम्मेदार लोग/पदाधिकारी हैं उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए खुद ही और बाहर हो जाना चाहिएl ऐसी बातों पर भी जोर दिया है। एक वॉयरल हो रहे वीडियो, जिसकी पुष्टि हम नहीं करते, पुलिस के द्वारा गरीब महिला विक्रेता का पटाखे सहित बिस्कुट डब्बे, मिठाई, टॉफी एवं मिठाई के डब्बे तक पुलिस द्वारा उत्पीड़न कर उठाए एवं ले कर जाते हुए देखा जा सकता हैl
More Stories
उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला: अब आवासीय भवन में खोल सकेंगे दुकानें, शहरी कारोबारियों को मिली राहत
आपसी दुश्मनी में चचेरे भाई ने चलाई गोली, चार गोली लगने के बाद भी बची जान भरनो थाना क्षेत्र के बरांदा गांव में फैली दहशत, पुलिस जांच में जुटी
‘उत्तर प्रदेश आम महोत्सव-2025’ का भव्य आगाज़, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया उद्घाटन