स्वच्छता गीत भी कवि लोकेश की देन
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। युवा गीतकार लोकेश त्रिपाठी ने अपने काव्य जीवन की शुरुआत बहराइच के काव्य मंच से की थी,अपनी कविताओं के माध्यम से कवि लोकेश सामाजिक सरोकारों एवं जनहित से जुड़े मुद्दों का व्यापक प्रचार प्रसार कर रहे हैं।गौरतलब है निवर्तमान डीएम डॉ.दिनेश चन्द्र सिंह ने उनके एक देश भक्ति गीत “है ये तिरंगा हम सबकी उम्मीदों का” व छठ गीत हे छठी माई सुन ले निहोरा” की लांचिग कलेक्ट्रेट सभागार से की थी,वहीं बीते दिवस जिलाधिकारी मोनिका रानी ने उनके स्वच्छता गीत “देखो गाड़ी आई” की लांचिग घंटाघर चौक से की है।जिसमे डीएम समेत नगर पालिका अध्यक्ष सुधा देवी, एमएलसी डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी, बीजेपी जिला अध्यक्ष बृजेश पाण्डेय, पूर्व जिला अध्यक्ष श्याम कारण टेकरीवाल , अधिशाषी अधिकारी प्रमीता सिंह द्वारा स्वच्छ भारत गीत का उद्घाटन फीता काटकर किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा गीत की काफी सराहना की गई और इससे समाज के लोगो में स्वच्छता को लेके काफी जागरूकता आयेगी, नगर पालिका अध्यक्ष सुधा देवी ने भी गीत को काफी प्रशंसा की है। वहीं कवि लोकेश कहते हैं कि मेरे साहित्यिक जीवन में बहराइच का सर्वाधिक योगदान है,बहराइच से मिले इस अपार प्रेम से मैं अभिभूत हूं और सम्पूर्ण जनपद का आभारी हूं,सामाजिक सरोकारों से जुड़ी हुई समाज में योगदान हेतु कविता का माध्यम आगे भी जारी रहेगा।
लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को एक बार फिर प्रशासनिक…
पटना, अगमकुआं (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र के कुम्हरार इलाके में सोमवार…
वाराणसी (राष्ट्र की परम्परा) मंडल रेल प्रबंधक,वाराणसी आशीष जैन की अध्यक्षता एवं मंडल कार्मिक अधिकारी…
5 दर्जन से अधिक शिक्षक एवं शोधार्थी करेंगे सहभागिता गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय…
बनकटा/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)स्थानीय ब्लाक क्षेत्र में आने वाले गजहड़वा चौराहे के सन्निकट में ग्राम रतसिया…
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर…