
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में अधिशासी अभियंता, विद्युत रणधीर कुमार ने जनपद के अन्तर्गत समस्त शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के विद्युत उपभोक्ताओं के सूचनार्थ अवगत कराया है कि भारत सरकार द्वारा जनहित में पीएम सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना का शुभारम्भ किया गया है।
उन्होंने बताया कि उक्त योजना में घरेलु विद्युत उपभोक्ताओं के लिए सोलर रुफटाप प्लान्ट लगवाने हेतु केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत भार के अनुसार भारी अनुदान धनराशि दिया जा रहा है।
अधिशासी अभियंता विद्युत ने बताया कि स्वीकृत भार एवं संयंत्र की क्षमता के अनुसार घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को केंद्र/राज्य सरकार द्वारा अनुदान की धनराशि दी जाएगी।
संयत्र की क्षमता के अनुसार दी जाने वाली अनुदान की धनराशि को बताते हुए उन्होंने कहा कि 1 किलो वाट क्षमता के संयत्र पर जिसकी कुल अनुमानित लागत 65000 है पर केंद्र सरकार द्वारा 30000 एवं राज्य सरकार द्वारा 15000 की धनराशि अनुदान के रूप में उपभोक्ता को दी जाएगी। इस प्रकार उपभोक्ता का प्रभावी अंशदान 20 हजार रूपया आएगा। इस प्रकार 02 किलो वाट क्षमता के संयत्र पर जिसकी कुल अनुमानित लागत 130000 है पर केंद्र सरकार द्वारा 60000 एवं राज्य सरकार द्वारा 30000 की धनराशि अनुदान के रूप में उपभोक्ता को दी जाएगी। इस प्रकार उपभोक्ता का प्रभावी अंशदान 40 हजार रूपया आएगा। 03 किलो वाट क्षमता के संयत्र पर जिसकी कुल अनुमानित लागत 180000 है पर केंद्र सरकार द्वारा 78000 एवं राज्य सरकार द्वारा 30000 की धनराशि अनुदान के रूप में उपभोक्ता को दी जाएगी। इस प्रकार उपभोक्ता का प्रभावी अंशदान 72 हजार रूपया आएगा। 04 किलो वाट क्षमता के संयत्र पर जिसकी कुल अनुमानित लागत 240000 है पर केंद्र सरकार द्वारा 78000 एवं राज्य सरकार द्वारा 30000 की धनराशि अनुदान के रूप में उपभोक्ता को दी जाएगी। इस प्रकार उपभोक्ता का प्रभावी अंशदान 01 लाख 32 हजार रूपया आएगा। 05 किलो वाट क्षमता के संयत्र पर जिसकी कुल अनुमानित लागत 275000 है पर केंद्र सरकार द्वारा 78000 एवं राज्य सरकार द्वारा 30000 की धनराशि अनुदान के रूप में उपभोक्ता को दी जाएगी। इस प्रकार उपभोक्ता का प्रभावी अंशदान 01 लाख 67 हजार रूपया आएगा। 06 किलो वाट क्षमता के संयत्र पर जिसकी कुल अनुमानित लागत 330000 है पर केंद्र सरकार द्वारा 78000 एवं राज्य सरकार द्वारा 30000 की धनराशि अनुदान के रूप में उपभोक्ता को दी जाएगी। इस प्रकार उपभोक्ता का प्रभावी अंशदान 02 लाख 22 हजार रूपया आएगा। 07 किलो वाट क्षमता के संयत्र पर जिसकी कुल अनुमानित लागत 385000 है पर केंद्र सरकार द्वारा 78000 एवं राज्य सरकार द्वारा 30000 की धनराशि अनुदान के रूप में उपभोक्ता को दी जाएगी। इस प्रकार उपभोक्ता का प्रभावी अंशदान 02 लाख 77 हजार रूपया आएगा। 08 किलो वाट क्षमता के संयत्र पर जिसकी कुल अनुमानित लागत 04 लाख है पर केंद्र सरकार द्वारा 78000 एवं राज्य सरकार द्वारा 30000 की धनराशि अनुदान के रूप में उपभोक्ता को दी जाएगी। इस प्रकार उपभोक्ता का प्रभावी अंशदान 02 लाख 92 हजार रूपया आएगा। 09 किलो वाट क्षमता के संयत्र पर जिसकी कुल अनुमानित लागत 04 लाख 50 हजार है पर केंद्र सरकार द्वारा 78000 एवं राज्य सरकार द्वारा 30000 की धनराशि अनुदान के रूप में उपभोक्ता को दी जाएगी। इस प्रकार उपभोक्ता का प्रभावी अंशदान 03 लाख 42 हजार रूपया आएगा। 10 किलो वाट क्षमता के संयत्र पर जिसकी कुल अनुमानित लागत 05 लाख है पर केंद्र सरकार द्वारा 78000 एवं राज्य सरकार द्वारा 30000 की धनराशि अनुदान के रूप में उपभोक्ता को दी जाएगी। इस प्रकार उपभोक्ता का प्रभावी अंशदान 03 लाख 92 हजार रूपया आएगा।
उक्त के क्रम में अधिशाषी अभियन्ता ने जनपद के समस्त सम्मानित घरेलु उपभोक्तागणों को सूचित किया है कि भारत सरकार द्वारा संचालित ऑनलाइन वेबसाइट https://pmsuryaghar.gov.in अथवा PM-SURYA GHAR ऐप के माध्यम से सोलर रुफटाप प्लान्ट हेतु ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत कर सकते है तथा योजना के बारे में और अधिक जानकारी हेतु किसी भी उपखण्ड खण्ड कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं। सोलर रुफटाप प्लान्ट स्थापित होने के उपरान्त उपभोक्ता को मासिक विद्युत देयों में भारी बचत होगी, वहीं पर विद्युत विभाग के सब्सिडी पर पड़ने वाला भार भी कम होगा एवं और अधिक बेहतर विद्युत आपूर्ति प्रदान किया जाना सम्भव हो सकेगा। इसके अतिरिक्त घरेलु उपभोक्ताओं को सोलराईज करने से 25 वर्षों तक लोड सेन्टर पर विद्युत उत्पादन सम्भव होगा एवं ट्रांसमिशन एवं डिस्ट्रीब्यूशन लासेज से बचत होगी।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!