जयेश ताइक्वांदो अकादमी के खिलाड़ियों का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जयेश ताइक्वांदो अकादमी के खिलाड़ियों का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन

मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)l मुंबई स्थित जयेश ताइक्वांदो अकादमी ने अपने शानदार प्रदर्शन से एक बार फिर वैश्विक स्तर पर भारत का नाम रोशन किया है। बता दें की थाईलैंड के बैंकॉक स्थित फैशन आइलैंड में आयोजित 11वीं तिरक ताइक्वांदो अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप में अकादमी के 15 खिलाड़ियों ने अकादमी के प्रधानाध्यापक जयेश वेल्हाल के मार्गदर्शन में उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए 60 से अधिक पदक जीते।
इस प्रतियोगिता में विभिन्न देशों के 2500 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के मुख्य कार्यक्रम पूमसे, क्युरोगी, स्पीडकिकिंग और स्पीडपंच थे। इसमें कुल 68 पदक जीते गए। इनमें 16 स्वर्ण, 23 रजत और 29 कांस्य पदक शामिल हैं। जयेश अकादमी के प्रमुख जयेश वेल्हाल और उनके सह-प्रशिक्षकों निशांत शिंदे, विक्रांत देसाई, यश दलवी, कृपेश राणाक्षेत्रे, चंदन परिदा, स्वप्निल शिंदे, फ्रैंक कनाडिया ने इस अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए गहन और अनुशासित तैयारी की। कई महीनों तक चले प्रशिक्षण सत्रों के दौरान, शारीरिक फिटनेस, तकनीकी कौशल, मानसिक तैयारी और आहार के सभी पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया गया। खिलाड़ियों को चार प्रमुख विधाओं – पूमसे, क्यूरोगी, स्पीडकिकिंग और स्पीडपंच – पर केंद्रित अत्याधुनिक प्रशिक्षण दिया गया।