राष्ट्रीय प्रतियोगिता के तैयारी में जुटीं खिलाड़ी - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

राष्ट्रीय प्रतियोगिता के तैयारी में जुटीं खिलाड़ी

बघौचघाट,देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
पथरदेवा विकास खंड के महाराणा प्रताप इंटर कालेज कुर्मीपट्टी के महिला फुटबॉल खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय सुब्रतो कप फुटबॉल और विद्यालयीय फुटबॉल प्रतियोगिता की तैयारियां जोरो पर चल रही हैं।कोच जयकुमार राव के दिशा निर्देशन में महिला फुटबॉल खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय सुब्रतो कप फुटबॉल को जीतने का लक्ष्य बनाकर सुबह शाम पसीना बहा रही है।हाल में ही हुए प्रदेशीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता बालिका वर्ग में लखनऊ मण्डल को 3-0 से हराकर प्रदेशीय प्रतियोगिता की विजेता बनी है।
महाराणा प्रताप इंटर कालेज कुर्मी पट्टी के खेल शिक्षक एवं कोंच जय कुमार राव ने बताया कि बेटियां बेटों से किसी मायने में कम नहीं है।जुनून इतना है कि हर क्षेत्र में लड़कों को पछाड़ रही है।लगन और मेहनत से कॉलेज की महिला खिलाड़ी वर्तमान में देश प्रदेश में देवरिया का नाम रोशन कर रही है।सभी महिला फुटबॉल खिलाड़ी राष्ट्रीय सुब्रतो कप फुटबॉल और विद्यालयीय फुटबॉल प्रतियोगिता की तैयारी में जुटी है।