December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अनवरत 111वें रविवार को किया पौधारोपण

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) 14 मार्च 2021 से शुरू हुई एक दृण संकल्पना के साथ हर रविवार को पौधे लगाते हुए कल हिमांशु मिश्र व उनकी टीम का 111वां रविवार था। जिसमें इस रविवार पौधरोपण के क्रम में मझौलीराज दीर्घेश्वरनाथ मन्दिर स्थित गौशाले में पंचपल्लो लगाया गया है।भारतीय परंपरा की प्राचीनतम पोषक-भूमि को संरक्षित करने की दिशा में बरगद , पाकड़, पीपल, गूलर, आम के पौधे रोपित किए गए।उक्त अवसर पर दीर्घेश्वरनाथ मन्दिर के महन्थ जगन्नाथ दास उपस्थित रहे। इन्हो ने टीम का सहयोग कर वृक्षारोपण करवाया और कहा की यह वृक्षारोपण का कार्य बहुत ही सराहनीय और जनकल्याण करी भी है। हम आप सब का स्वागत और सम्मान करता हु , टीम के नेतृत्वकर्ता हिमांशु मिश्र, पुनीत श्रीवास्तव , शैलेन्द्र सिंह , सनी , आदर्श तिवारी , दीपक , विशाल आदि मौजूद रहे ।