
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। इन दिनों साइबर अपराधी ग्राहकों को ठगने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाने लगे है। सॉफ्टवेयर के माध्यम से ऑन-लाइन ठगी कर ग्राहकों के खाता को खोखला बना दे रहे हैं।कुछ ऐसा ही मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बागापार निवासी आदर्श नाथ उर्फ अंगद प्रजापति पुत्र सीता राम के साथ घटित हुआ है।जिसका पीड़ित ने ऑन-लाइन शिकायत व जनसुनवाई में लिखित देकर न्याय कि गुहार लगाई है। प्राप्त समाचार के अनुसार सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बागापार निवासी आदर्श नाथ उर्फ अंगद प्रजापति बागापार स्थित चौराहे पर दवा विक्रेता है। जिनके मोबाइल नम्बर 9721642622 पर साइबर ठगी करने वाले का मोबाइल नम्बर 7808038302 से दिन में करीब 1,30 बजे फोन आया कि आप के खाते का केवाईसी करना है। न कराने पर खाता बन्द हो जाएगा। जिसे देख आदर्श ने कागजात का नम्बर देने से इनकार कर दिया। फिर दूसरे दिन उसी नम्बर से वीडियो कॉल आया तो दवा विक्रेता ने बिना कुछ समझे कुछ बातों को स्वीकार किया। इतने में उसके खाते से 57,400 सन्तावन हजार चार सौ रुपये गायब होने का मिनटों में मोबाइल पर मैसेज देख दवा विक्रेता घबड़ा गया। अपने ऊपर बीती घटना को कुछ लोगो से बताया लोगो ने तत्काल कोतवाली पहुंच कर ऑन-लाइन ठगी हुए घटना की शिकायत दर्ज कराने की पीड़ित को सलाह दी। जिसपर आदर्श प्रजापति ने कोतवाली महराजगंज पहुंच कर जन सुनवाई व साइबर ऑनलाइन संख्या 33103250031887 शिकायत को दर्ज कराया है। इस घटना से क्षेत्रीय लोगो मे भय व्याप्त है। इस घटना के होने से चौराहे पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
More Stories
पुलिया पर मिट्टी डाले जाने से जल निकासी बाधित, हल्की बारिश में सड़क बनी हादसों का कारण
डीडीएम स्कूल प्रबंधक हत्याकांड का पर्दाफाश: सौतेले बेटे ने ही करवाई थी हत्या, 50 हजार की दी थी सुपारी
सीवान में खूनी संघर्ष से मचा कोहराम: तीन की मौत, दो गंभीर रूप से घायल — शहर में तनाव, बाजार बंद