
महराजगंज को रेलवे से जोड़वाना पहली प्राथमिकता
रोजगार सृजन कराकर युवाओं का पलायन रोका जाएगा
महराजगंज( राष्ट्र की परम्परा) आगामी लोकसभा चुनाव में यदि जनता काआशीर्वाद मिला तो महराजगंज जनपद की तस्वीर बदल कर युवाओं का पलायन रोककर अपने ही जनपद में रोजगार मुहैया कराएंगे । उक्त बातें अंतर्राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार मिश्र ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहीं। उन्होंने कहा कि महराजगंज जनपद की जनता को जनप्रतिनिधियों द्वारा आज तक छला गया है, परंतु आज तक विकास के नाम पर केवल मंचों पर कोरा आश्वासन ही दिया गया है। उन्होंने बताया कि यदि जनता का आशीर्वाद आगामी लोकसभा चुनाव में मिला तो स्वास्थ्य ,चिकित्सा ,शिक्षा हमारी पहली प्राथमिकता होगी यहां के युवाओं को दिल्ली पंजाब चंडीगढ़ में रोजगार के लिए जाना नहीं पड़ेगा। रोजगार का सृजन करा कर अपने ही जनपद में रोजगार मुहैया कराया जाएगा। मिश्र ने आगे कहा कि महराजगंज को रेलवे से जोड़ने की बात केवल जनप्रतिनिधि कई दशकों से कहते आ रहे हैं परंतु चुनाव के बाद भूल जाते हैं चुनाव जीतने के बाद हम महराजगंज को रेलवे से जोड़वा कर यहां पर एम्स की स्थापना कराने का कार्य करें करेंगे।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस