
कुशीनगर एयरपोर्ट पर किया गयाभव्य स्वागत
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश केशव प्रसाद मौर्य का गुरुवार को कुशीनगर एयरपोर्ट पर आगमन हुआ। विदित हो कि पथरदेवा में आयोजित त्रिदिवसीय किसान मेला व प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने के दृष्टि से उनका कुशीनगर एयरपोर्ट पर आगमन हुआ।
एयरपोर्ट पर विधायक पडरौना मनीष जायसवाल, विधायक फाजिलनगर सुरेंद्र सिंह कुशवाहा, विधायक तमकुहीराज असीम राय, जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम, पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल, मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, पूर्व विधायक कुशीनगर रजनीकांत मणि त्रिपाठी व अन्य गणमान्यों ने उपमुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया।
पत्रकारों से वार्ता में उपमुख्यमंत्री ने बताया कि तथागत की धरती पर आना सौभाग्य की बात है ।
कानून व्यवस्था के मुद्दे पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कोई अपराध करने वाला व्यक्ति यदि यह समझे कि वह बचा लिया जाएगा तो यह संभव नहीं है। जनता भयमुक्त महसूस कर रही है तथा अपराधी डरा हुआ रहता है।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगणों व अधिकारियों की उपस्थिति रही।
More Stories
विवाहिता ने की दहेज उत्पीड़न व भ्रूण हत्या की शिकायत
पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, कई घायल
ना जोगीरा, ना चौताल गुम हो रही परम्पराएं, आवश्यकता है इनके संरक्षण की