आगामी त्योहारों और चुनाव में माहौल बिगाड़ने वालों की खैर नहीं

महाराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।आगामी होली, इर्द एवं लोकसभा चुनाव को सकुशल एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर भिटौली थाना परिसर में एसडीएम सदर रमेश कुमार एवं सी ओ सदर आभा सिंह के नेतृत्व में पीस कमेटी की बैठक की गई। उक्त बैठक में अति संवेदनशील ग्राम सभाओं परसा खुर्द, लक्ष्मीपुर देउरवा एवं पचरुखियां तिवारी के बारे में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष चर्चा की गई। सीओ सदर ने कहा कि आपसी भाई-चारा कायम रखते हुए अपने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखें, ताकि त्योहार और चुनाव को सकुशल संपन्न कराया जा सके । किसी भी अप्रिय सूचना को ग्राम प्रधान तत्काल बताएंगे। असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा। थानाध्यक्ष पंकज गुप्ता ने भी लोगों से संवाद कर सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाया। इस दौरान मोहम्मद इसहाक,रमेश कनौजिया,अब्दुल बारी, संतोष गुप्ता,गुड्डू वर्मा, अशोक जायसवाल, संगम वर्मा, सुग्रीव जायसवाल, मनोज साहनी सहित तमाम
जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग मौजूद रहें।
More Stories
सोशल मीडिया पर रील बनाकर धौंस जमाने वाले तीन रीलबाज गिरफ्तार
उच्च अध्ययन संस्थान शिमला के निदेशक प्रो. हिमांशु चतुर्वेदी का अभिनंदन
डोल मेला के दृष्टिगत डीएम ने लगाई अधिकारियों की ड्यूटी