April 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

त्योहारों के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक आयोजित

उनवल/गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
आने वाले समय में होली एवं ईद के मद्देनजर गुरुवार को नगर पंचायत कार्यालय पर वार्ड के विभिन्न धर्मावलंबियों के साथ ओमकार दत्त त्रिपाठी की अध्यक्षता में, एक पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। जिसमें खजनी थाना अध्यक्ष गौरव आर कनौजिया ने बताया कि पुलिस सदैव आप लोगों के साथ है,आप लोग सीसीटीवी कैमरे लगवाएं,अराजकता की स्थिति में तत्काल पुलिस को सूचना दें। दोनों संप्रदायों का पर्व शांतिपूर्वक मनाया जाना चाहिए, इसके लिए पुलिस संकल्पित है। इस अवसर पर उनवल नगर अध्यक्ष महेश कुमार दुबे, पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी व पूर्व छात्र संघ महामंत्री प्रवीण चौधरी ,पूर्व प्रधान कस्बा संग्रामपुर उनवल तैयब अहमद, सांसद प्रतिनिधि शिवकुमार शाह , सभासद योगेश वर्मा,मोहम्मद अति उल्लाह, पूर्व सभासद जमीरउल्लाह खान, राजेश यादव, पूर्व सभासद एवं वर्तमान सभासद सहित विभिन्न धर्म के धर्मावलंबी उपस्थित रहे।