आगामी त्योहारों को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
जिलाधिकारी रमेश रंजन व पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल की उपस्थिति में, आगामी त्योहारों के दृष्टिगत केंद्रीय पीस कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक मे जनपद में विभिन्न जगहों से आए पीस कमेटी के सदस्यों ने अपनी बातें रखी व त्योहारों को शांति व सौहार्दपूर्वक मनाए जाने हेतु व पुलिस प्रशासन को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया गया।
इस क्रम में सभी संबंधित क्षेत्राधिकारी, उप जिलाधिकारीगण, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर निकाय, थाना प्रभारी द्वारा अपनी अपनी तैयारियों के दृष्टिगत जिलाधिकारी को रिपोर्ट दिया गया।
उक्त बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने आगामी त्यौहार शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्वक तरीके से संपन्न किया जाना, बैठक का उद्देश्य बताया।
इस क्रम में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित उप जिलाधिकारी गण तथा क्षेत्राधिकारी को, अपने अपने क्षेत्र में संवेदनशील क्षेत्रों की सूची भेजने व सभी लोकेशंस पर अधिकारियों की ड्यूटी लगाये जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने होलिका दहन वाली जगहों पर पानी की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने, स्वास्थ्य विभाग को होलिका दहन स्थलों पर एंबुलेंस की व्यवस्था कराने के निर्देश, तथा सभी डीजे मालिकों के साथ बैठक कर वॉल्यूम कंट्रोल किये जाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी सूरत में सांप्रदायिक सद्भाव खराब ना होने पाए। नशीले पदार्थों का एकत्रीकरण किसी दुकान और मार्केट में ना मिले, इस पर ध्यान रखा जाए । इस क्रम में जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम को सक्रिय रखे जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। उन्होनें पीस कमेंटी के सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार से कानून व्यवस्था को हाथ में नहीं लिया जाना चाहिए, और ना ही किसी प्रकार से सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश की जानी चाहिए। उकसाने की कार्यवाही, अफवाह फैलाने की कार्यवाही, गलत ऑडियो /वीडियो वायरल करने पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी तरीके की सूचना मिले तो तत्काल संबंधित थाने या अधिकारी को सूचित किया जाए।
जिलाधिकारी ने होली के दृष्टिगत सभी घाटों को एक्टिवेट करने तथा इस बात को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि नशे की हालत में कोई नदी या घाटों पर न जाये।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने उपस्थित पीस कमेटी के सदस्यों व अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि, कुशीनगर की परंपरा समन्वय, शांति और सौहार्द की परंपरा है। जैसी परंपरा कुशीनगर में पहले से कायम रखी गई है, वही आगे भी रखी जाएगी इसकी उम्मीद उन्होनें की।
होलिका दहन स्थलों का चिन्हीकरण किये जाने के निर्देश उन्होनें दिए व उन स्थलों पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक ने इस बात को सुनिश्चित करने को कहा कि धार्मिक स्थलों के पास अश्लील गाने ना बजाए जाएं, नहीं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी । जगह-जगह चेकिंग और बैरियर आदि लगाने व गति नियंत्रण के निर्देश पुलिस अधीक्षक ने दिए। उन्होनें कहा कि अराजकता फैलाने वाले लोगों पर कार्यवाही की जाएगी, बिजली के तारों की स्थिति को देखते हुए होलिका दहन के स्थल को चिन्हित किया जाए और सभी पुलिस अधिकारी, शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए फ्लैग मार्च करते रहें।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह ने बताया कि सतर्कता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सभी थानों पर पीस कमेटी की मीटिंग हो चुकी है। किसी प्रकार की घटनाओं से बचाव के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरीके से मुस्तैद है। छोटी से छोटी घटनाओं को पुलिस प्रशासन गंभीरता से लेगी।
इस अवसर पर विभिन्न अधिकारी गणों को जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया। इस क्रम में बिजली विभाग द्वारा विद्युत आपूर्ति, बिजली के तार की समस्याओं को निस्तारित किए जाने के निर्देश दिए गए। जिला पंचायत राज अधिकारी को ग्राम सभाओं में होलिका दहन के लिए चयनित स्थलों पर साफ सफाई व फॉगिंग के निर्देश दिए गए। खाद्य आयुक्त को खाद्य सामग्री की गुणवत्ता की जांच किए जाने के निर्देश, अधिशासी अधिकारियों को नगरों में साफ सफाई, स्वच्छ पानी व निर्वाध जलापूर्ति सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी देवीदयाल वर्मा ने आगामी त्योहारों का विशेष ध्यान रखते हुए जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम की बात की जिसका नंबर 055 64 – 240 590 है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक उपमा पाण्डेय, जनपद स्तरीय अधिकारीगण, समस्त उपजिलाधिकारी गण, अधिशासी अधिकारी व केंद्रीय पीस कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।

rkpnews@somnath

Recent Posts

गुजरात के कच्छ जिले में भूकंप, सुबह 4.30 बजे हिली धरती, घरों से बाहर निकले लोग

कच्छ/गुजरात (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। गुजरात के कच्छ जिले में शुक्रवार तड़के भूकंप के झटकों…

46 seconds ago

विवाहिता पर हमला, ससुरालियों पर धारदार हथियार से कान काटने का आरोप, FIR दर्ज

आगरा (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से घरेलू हिंसा का गंभीर…

10 minutes ago

4 साल की मासूम से दरिंदगी, बकरी चरा रहे किशोर ने किया दुष्कर्म; आरोपी परिवार समेत फरार

​आगरा (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से मानवता को शर्मसार कर देने…

16 minutes ago

UPPSC Recruitment 2025: यूपी में ग्रुप A और B के 2158 पदों पर भर्ती, मेडिकल और स्वास्थ्य विभाग में सुनहरा मौका

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने ग्रुप A और…

26 minutes ago

ढाई करोड़ की चरस के साथ नेपाली तस्कर गिरफ्तार, STF और बर्रा पुलिस की बड़ी कार्रवाई

कानपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। बर्रा पुलिस और एसटीएफ ने गुरुवार को नशे के कारोबार…

44 minutes ago

कैसा रहेगा 29, 30 और 31 दिसंबर को यूपी, दिल्ली और बिहार में मौसम? IMD की ताज़ा भविष्यवाणी

मौसम (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। उत्तर भारत इस समय कड़ाके की ठंड, शीतलहर और घने…

2 hours ago