March 16, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

दीपावली के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

शांतिपूर्वक मनाए दीपावली त्यौहार : राकेश कुमार पाण्डेय

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । आगामी दीपावली गोवर्धन पूजा,भैय्या दुइज एवं श्री गणेश मां लक्ष्मी पुजा को लेकर के थाना नवाबगंज के थाना प्रभारी राकेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में हुई पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई ,जिसमें क्षेत्र में दिपावली पर्व पर श्री गणेश मां लक्ष्मी मूर्ति स्थापना एवं विसर्जन को लेकर के क्षेत्र के समिति अध्यक्ष ग्राम प्रधान सहित धर्म गुरुओं के साथ बैठक की गई।
जिसमें समिति के अध्यक्षों से शांतिपूर्वक पर्व को मनाने व किसी प्रकार का भेदभाव ना करते हुए आपस में भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की गई। पीस कमेटी की मीटिंग में थाना प्रभारी ने बताया कि सभी ग्राम सभा के प्रधान अपने अपने ग्राम सभा में दिपावली पूजन पर श्री गणेश मां लक्ष्मी पुजा को लेकर शांति व्यवस्था बनाने पर प्रशासन का सहयोग करते हुए शासनादेश का पालन करें जिससे त्यौहार में कोई आपदा न हो और शांति व्यवस्था कायम रहे।
थाना अध्यक्ष ने कहा अगर किसी प्रकार का कोई अफवाह फैलाने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और सभी समिति अध्यक्ष ध्यान दें की पुजा पंडाल में डीजे पर कोई भी किसी प्रकार का आपत्तिजनक व भड़काऊ गाने न बजाएं जिससे उसका कोई विरोध करें और आपस में असमंजसता फैलें इस क्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष बलवन्त सिंह ने कहा की हम सब शासन प्रशासन के आदेशों का पालन करते हुए आपस में मिलजुल करके दीपावली , श्री गणेश मां लक्ष्मी पूजा खुशियों का त्योहार मनाए ।
पीस कमेटी मीटिंग में उपनिरीक्षक रणजीत कुमार यादव ने दीपावली की शुभकामना देते हुए कहा कि हम त्यौहार को खुशियों में बांट कर मनाएं इस क्रम में अशोक कुमार जायसवाल, चौकी प्रभारी समतालिया के विजय चौधरी उपनिरीक्षक विशिष्ट यादव, रामाज्ञा यादव, राधेश्याम, जितेन्द्र राज सिंह सहित
क्षेत्र के ग्राम प्रधान गुलरिहा के नगेन्द्र वर्मा, ग्राम प्रधान नन्काऊ प्रसाद मौर्य, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रफीक अहमद, प्रधान प्रतिनिधि बेचेलाल जयसवाल, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि तक्मश खान, ग्राम प्रधान सलीम, अनिल सिंह सहित समाजसेवी व समिति अध्यक्ष मौजूद रहे।