दहेज हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी कर पयागपुर पुलिस ने भेजा जेल - राष्ट्र की परम्परा
August 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

दहेज हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी कर पयागपुर पुलिस ने भेजा जेल

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । दहेज हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल। बुधवार को थाना क्षेत्र के पतुरखी सेवढा में एक विवाहिता का शव फंदे से लटकता पाया गया था। मृतका के परिवारीजनों द्वारा दहेज की मांग पूरी न होने से बेटी को मारकर फंदे से लटकाये जाने की बावत थाने पर तहरीर दी गयी थी।थानाध्यक्ष श्यामदेव चौधरी ने धारा 498ए/304बी भा0द0वि0 व ¾ डीपी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर फरार वांछितो की तलाश शुरू कर दी थी, जिसमे पुलिस टीम को गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर फरार दोनों अभियुक्तों सूरज पुत्र रामउग्गर तिवारी, चन्द्रावती पत्नी रामउग्गर तिवारी निवासी गण पतुरखी दा0 सेवढा को गिरफ्तार कर लिया गया जिन्हें विधिक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायालय बहराइच रवाना किया गया।