


संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी आलोक कुमार के निर्देश पर नगर पालिका परिषद द्वारा बिधियानी रोड पर सड़क मरम्मत का कार्य शुरू करा दिया गया। लंबे समय से क्षतिग्रस्त इस सड़क के चलते राहगीरों एवं स्थानीय नागरिकों को आवागमन में काफी असुविधा हो रही थी। पैचिंग कार्य प्रारंभ होने से अब आमजन को राहत मिलने की उम्मीद है।
इस संबंध में नगरपालिका अध्यक्ष जगत जायसवाल ने दूरभाष पर जानकारी देते हुए बताया कि नागरिकों की लगातार मिल रही शिकायतों को ध्यान में रखते हुए सड़क को गड्ढा मुक्त बनाने का कार्य प्राथमिकता पर लिया गया है। उन्होंने बताया कि सड़क के पूर्ण नव-निर्माण एवं जल निकासी हेतु दोनों किनारों पर नाले के निर्माण की स्वीकृति के लिए वे नगर विकास मंत्रालय से लगातार संपर्क में हैं।
पालिकाध्यक्ष ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही परियोजना को स्वीकृति एवं धनराशि प्राप्त होने के उपरांत सड़क का कायाकल्प कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आम जनता की सुविधा ही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और शीघ्र ही इस मार्ग पर सुगम और सुरक्षित यातायात सुनिश्चित किया जाएगा।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!