पानीपत (राष्ट्र की परम्परा)। हरियाणा के पानीपत जिले में सृजन पब्लिक स्कूल में कक्षा दो के छात्र के साथ बर्बरता का मामला सामने आया है। होमवर्क न करने पर बच्चे को उल्टा लटकाने के आरोप में स्कूल वैन चालक अजय (24) और स्कूल की प्रधानाचार्य रेनू (44) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट ने दोनों को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
एसआईटी गठित, आरोपी चालक का कबूलनामा
पानीपत पुलिस ने मामले की गंभीरता देखते हुए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है। पूछताछ में वैन चालक अजय ने कबूला कि उसने बच्चे को प्रधानाचार्य रेनू के कहने पर उल्टा लटकाया और पीटा भी। अजय ने बताया कि घटना का वीडियो भी बनाया गया था, जिसे बाद में इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया गया।
बिना मान्यता के चल रहा था स्कूल, सील किया गया
जिला शिक्षा अधिकारी राकेश बूरा ने टीम के साथ छापेमारी कर स्कूल को सील कर दिया। जांच में सामने आया कि यह स्कूल बिना मान्यता के चल रहा था। पहले यह गांव ददलाना में था और एक साल पहले जटलाना रोड पर शिफ्ट किया गया था।
मानवाधिकार आयोग ने जताई नाराजगी
घटना पर हरियाणा मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन ललित बत्रा पानीपत पहुंचे और पुलिस-प्रशासन से मीटिंग कर रिपोर्ट ली। उन्होंने निर्देश दिया कि जिले में चल रहे सभी बिना मान्यता वाले स्कूलों को तुरंत बंद कराया जाए और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)आम नागरिकों को न्यायिक प्रक्रिया से सीधे जोड़ने की दिशा में एक…
मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। नगर पंचायत कुर्थीजाफरपुर के वार्ड नंबर 14 में कंबल वितरण और…
डीएम ने कहा राष्ट्र निर्माण में पूर्व सैनिकों की भूमिका अहम महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।…
अबू सलेम को आपात पैरोल पर सियासी-कानूनी बहस, हाईकोर्ट में टकराईं दलीलें मुंबई (राष्ट्र की…
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। 10वें सशस्त्र सेना वेटरंस दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट…
नेपाल में अवधी संस्कृति के सशक्त संवाहक: आनन्द गिरि मायालु की प्रेरक यात्रा प्रस्तुति-चरना गौर…