December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नाली निर्माण न होने से नगर वासियों में आक्रोश

श्रीदत्तगंज/बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)श्रीदत्तगंज बाजार के सड़कों के निर्माण के बाद सड़क के किनारे दोनों तरफ़ पटरी व नाली का निर्माण नही किया गया है। सड़क के किनारे पटरी व नाली का निर्माण न होने से बाजार वासियों के घरों का पानी निकलना दूभर हो गया है। हालात उस समय काफी खराब हो जाती है जब बरसात का पानी का निकास न होने से सड़क किनारे पानी भरा रहता है। ऐसे में बाजरवासियो का सड़क पर निकलना मुश्किल हो जाता है। दूकानदार राम पियारे,देवतादीन,असगर, मोहम्मद अली का कहना है कि प्रशासन ने बाजार में पक्की सड़क बनवा दिया लेकिन सड़क की पटरी व उसके किनारे पर नाली का निर्माण नहीं किया। इससे दूकानों व सड़क के बीच गड्ढे होने से उसमें पानी भरा रहता है। दूकानदार व उनके मकानों के पानी निकास की समुचित व्यवस्था न होने से उसका पानी सड़कों पर भरा रहता है। बाजार वासियों ने प्रशासन से सड़क किनारे पटरी व नाली निर्माण कराए जाने की मांग की है।