December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जीएसटी की छापेमारी से व्यापारियों मे हाहाकार

बस्ती(राष्ट्र की परम्परा) जीएसटी की छापेमारी से हाहाकार मचा है। शहर से लेकर देहात तक व्यापारी अपनी दुकानें बंद कर विरोध दर्ज करा रहे हैं। नाराज व्यापारियों का समूह, बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधिं मंडल के जिला महामंत्री सूर्यकुमार शुक्ल की अगुवाई में काली पट्टी बांधकर सड़क पर उतरा गया। पुरानी बस्ती के पाण्डेय बाजार से स्थानीय प्रशासन व सरकार के विरोध में नारे लगाते हुये लोग जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे।
यहां कोई जिम्मेदार अफसर नही मिला तो बरामदे में बैठकर लोग विरोध दर्ज कराने लगे, मौके पर पहुंचे एडीएम ने व्यापारियों से ज्ञापन लिया और कहा ज्ञापन शासन को भेजा जा रहा है। व्यापारी भयमुक्त होकर अपनी दुकान खोले। इसके बाद सैकड़ों की संख्या में व्यापारी भाजपा कार्यालय पहुंच गये। यहां भाजपा और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। जिलाध्यक्ष ने व्यापारियों की समस्या को गंभीरता से सुना और शासन स्तर पर इसे पहुचाकर, सम्यक समाधान का भरोसा दिलाया। नाराज व्यापारियों ने कहा भय फैलाकर प्रतिष्ठानों की जांच करने पर तत्काल रोक लगानी चाहिये।
ताबड़तोड़ छापेमारी से व्यापार चौपट हो रहा हैं, जांच की प्रक्रिया आपसी सौहार्द और समन्वय के वातावरण में होनी चाहिये। ज्ञापन सौंपते समय धर्मेन्द्र चौरसिया, सुनील कुमार गुप्ता, ओम प्रकाश चौधरी, राजेश तिवारी, मो. आलम, आशुतोष पाण्डेय, रियाज अहमद, विकास बरनवाल, डा. अश्वनी गुप्ता, आशीष उर्फ कल्लू बाबा, प्रमोद गुप्ता, मोहित सोनकर, सतीश सोनकर, डबलू सेनकर, संतोष निषाद, संजय अग्रहरि, अदालत प्रसाद, अरविन्द चौधरी, प्रमोद गुप्ता, सरदार डेजी, अजय चौरसिया, ऋषभ गुप्ता, अमरनाथ चौरसिया, संतोष गुप्ता सहित सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे।