July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

गोकुलधाम वृद्धाश्रम बड़गो में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
जिला बिधिक सेवा प्राधिकरण गोरखपुर द्वारा गोकुलधाम बृद्धाश्रम बड़गो, में विधिक जागरूकता शिविर,
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के प्रपत्र के अनुपालन मे एवं जनपद न्यायाधीश तेज प्रताप तिवारी के निर्देशन में बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गोरखपुर द्वारा गोकुलधाम वृद्धाआश्रम, बड़गो में ‘‘वरिष्ठ नागरिकों के मौलिक अधिकार‘‘ विषयक पर विधिक जागरूकता/साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें रामकृपाल, अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव के साथ ही साथ वशिष्ठ कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी, वृद्धा आश्रम के समस्त कर्मचारीगण एवं वृद्धजन शिविर में उपस्थित रहे। अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव द्वारा शिविर में उपस्थित वृद्धजनों से उनके स्वास्थ्य इत्यादि के बारे में पूछा गया। इसके अतिरिक्त अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोरखपुर द्वारा बताया गया कि, राष्ट्रीय नीति में सभी पहलुओं पर ध्यान दिया गया जैसे की वरिष्ठ नागरिकों को वित्तीय सुरक्षा, स्वास्थ देखभाल और पौष्टिकता, आश्रय, जानकारी संबंधी आवश्यकताओं, उचित रियायतों आदि में सहायता प्रदान करना। वरिष्ठ नागरिकों के जीवन और संपत्ति की सुरक्षा जैसे उनके कानूनी अधिकारो की रक्षा करने और इन्हे मजबूत बनाने पर विशेष ध्यान देना। इसके अतिरिक्त शिविर में उपस्थित जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा भी सरकार द्वारा चलाई जा रही, वरिष्ठ नागरिकों हेतु कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया। अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव वृद्धाआश्रम के समस्त कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि, समय-समय पर वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कराते रहें। उक्त जानकारी अपर जनपद न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने दी है।