
बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
स्पीड संस्था के तत्वावधान में मधुर तपोवन, जमुई में जल बजट और जलवायु परिवर्तन पर समूह चर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत परिचय सत्र से हुई, जिसके बाद धनंजय राय ने जल बजट की अवधारणा और उसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि जल की समझदारी से बजटिंग कर भविष्य के जल संकट से बचा जा सकता है।
इसके बाद जयप्रकाश राय ने “प्रकृति की ओर लौटें” का संदेश देते हुए स्थानीय संसाधनों और गाय आधारित खेती को टिकाऊ विकास का आधार बताया।
कार्यक्रम के दौरान रामजी राय के नेतृत्व में जल बजट पर एक शैक्षणिक खेल का आयोजन हुआ, जिससे प्रतिभागियों को गांव और खेती में जल उपयोग को सरल भाषा में समझने में मदद मिली।
अंत में परवल की खेती पर एक एक्सपोजर विज़िट कराई गई, जिसमें अन्य गांवों से आए छात्र-छात्राओं ने खेती की बारीकियों को नज़दीक से देखा और समझा।
इस अवसर पर धनंजय राय, जयप्रकाश राय, रामजी राय, अंजनी गिरी, कुंवर जी, पंकज राय, सत्येंद्र, सत्यम, अरविंद, जयंत, आरती और पूजा उपस्थित रहे।
More Stories
विपक्ष ने घोषित किया पूर्व जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार
ज़िला अस्पताल में फर्जी डॉक्टर का खुलासा, इलाजFake doctor exposed in district hospital, woman dies due to lack of treatment के अभाव में महिला की मौत
हिंदुत्व की आस्था पर मंत्री द्वारा चोट, मंदिर भूमि कब्जे के आरोप से गरमाया माहौल