
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, देवरिया जिले द्वारा गुरुवार को विभाजन की विभीषिका स्मृति दिवस एवं स्वतंत्रता दिवस कीपूर्व संध्या के अवसर पर संत विनोबा पी जी कॉलेज और बी आर डी पी जी कॉलेज में संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
संत विनोवा पीजी कॉलेज में आयोजित संगोष्ठी में प्राचार्य प्रो. अर्जुन मिश्रा ने कहा कि विभाजन की रात पूरी मानवता को शर्मसार करने वाली रात थी जिसने कुछ लोगों के राजनीतिप्रेरित स्वार्थ के लिए धर्म के आधार पर भारत को बाटकर मानवता को लहूलुहान कर दिया। प्रांत उपाध्यक्ष एवं विभाग प्रमुख डॉ. विवेक मिश्रा ने कहा कि विभाजन के स्मृति का बोध रखते हुए आज की युवा पीढ़ी को यह ध्यान मे रखना है कि एक भारतीय के रूप मे हमें उन कमियों पर कार्य करना है जिससे यह देश आसानी से तोड़ दिया गया विभाजन केवल भौगोलिक सीमाओं का बंटवारा नहीं था, बल्कि यह करोड़ों लोगों के जीवन में गहरे चोट छोड़ने वाला दर्दनाक अध्याय था।कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष डॉ. मंतोष मौर्य, डॉ. पुनीत सिंह डॉ उर्वशी पचेरिया,डॉ प्रदीप दीक्षित,डॉ अभिनव चौबे सहित प्रशांत बरनवाल, शिखर बरनवाल, प्रियांशु त्रिपाठी, प्रशांत मिश्रा, अवधेश मिश्रा, अमन त्रिपाठी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बीआरडी पीजी कॉलेज में आयोजित संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्य प्रो. पी.एन. सिंह ने कहा कि युवा पीढ़ी को विभाजन के इतिहास को समझना चाहिए ताकि ऐसे दुःखद अध्याय दोबारा न दोहराए जाएं। तहसील प्रमुख डॉ. अभिषेक तिवारी, डॉ प्रदीप द्विवेदी डॉ. प्रद्योत सिंह तथा विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद सदस्य एवं विभाग संगठन मंत्री प्रशांत मणि त्रिपाठी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संयोजक आशुतोष मालवीय ने किया।
इसके अतिरिक्त पथरदेवा नगर इकाई द्वारा महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य हरेंद्र सिंह, जिला संगठन मंत्री सात्विक श्रीवास्तव, तहसील संयोजक विनय सिंह, नगर मंत्री अमित पासवान सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं छात्र उपस्थित रहे।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इन आयोजनों के माध्यम से युवाओं में राष्ट्रभक्ति, ऐतिहासिक चेतना एवं विभाजन के समय हुए बलिदानों के प्रति संवेदनशीलता जागृत करने का संदेश दिया।
More Stories
27 वर्षीय किरण मौर्य ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली
राहुल गांधी ने शुरू की ‘मतदाता अधिकार यात्रा’, BJP पर चुनाव चोरी का आरोप
अधेड़ ने किया आठ वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म, ग्रामीणों ने पीट – पीट कर किया अधमरा