बलिया( राष्ट्र की परम्परा)। जनपद में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना अंतर्गत उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन ,राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान व सेवायोजन विभाग के संयुक्त तत्वधान से विकास खंड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, इस रोजगार मेला में जय भारत मारुति , मारुति सुजुकी,डिक्सन इण्डिया लिमिटेड, एन एस डी सी,टाटा मोटर्स, लावा इण्टरनेशनल, इत्यादि कम्पनियां आ रही है। जिसके तहत बुधवार 17.01.2024 को विकास खंड- बेरूआरबारी के प्रागंण मे रोजगार मेला का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि कुशहर यादव ग्राम प्रधान भंवरपुर द्वारा किया गया। मेले में कुल 303 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें से 153 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। अगला रोजगार मेला राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रामपुर उदय भान बलिया की जगह विकास खण्ड परिसर हनुमानगंज में 18.01.2024 को आयोजित होगा,,इस अवसर खंड विकास अधिकारी संजय कुमार , ज़िला समन्वयक संजय कुमार भारती, अरविंद गुप्ता मेला संयोजक, राजकीय आई टी आई बलिया ,जिला कौशल प्रबंधक विनोद कुमार पांडेय , जिला कौशल प्रबंधक अरुण कुमार यादव, जिला प्रोग्राम मैनेजर , योगेंद्र यादव , सेवायोजन विभाग से नोडल पी एन यादव,रोजगार मेला प्रभारी अशोक यादव एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।
More Stories
सीडीओ ने एफएमडी टीकाकरण अभियान का किया उद्घाटन
जिंदा जलाने वाला हत्यारोपी गिरफ्तार
राज्य महिला आयोग की सदस्य का जनपद भ्रमण आज