जैतीपुर/शाहजहापुर(राष्ट्र की परम्परा) जैतीपुर- कस्बे में सोमवार रात जमीन विवाद को लेकर दबंगों द्वारा किए गए हमले में घायल रामबाबू की मंगलवार शाम बरेली के एक प्राइवेट अस्पताल में मौत हो गई।बुधवार शाम करीब 6 बजे जैसे ही रामबाबू का शव उसके घर पर पहुंचा तो परिजनों में हाहाकार मच गया। मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई।बवाल की आशंका को देखते कई थानों की पुलिस फोर्स स्थिति को संभालने में जुट गई।बता दें कि कस्बे की रामबाबू के घर पर रात में सोते समय जमीन विवाद को लेकर गांव नौगवां गोविंदपुर के ओमकार यादव नें अपने परिवार के लोगो साथ मिलकर हमला कर दिया था।सोते समय अचानक हुए हमले से परिजन हड़बड़ा गये थे ।हमले में रामबाबू गंभीर रूप से घायल हो गया था।जिसकी मंगलवार शाम उपचार के दौरान बरेली के एक निजी अस्पताल में मौत हो गईं।रामबाबू की अचानक हुई मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पत्नी बच्चों सहित माता-पिता भाई- बहनों का बुरा हाल है।इस हमले और मौत के बाद पुलिस के खिलाफ लोगो में रोष दिखा दबंगों द्वारा मारपीट में घायल व्यक्तियों द्वारा थाने में तुरंत सूचना देने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई त्वरित कदम ना उठाए जाने से ग्रामीणों में रोष फैल गया। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मृतक के दरवाजे पर इकट्ठा हो गए। सीओ प्रियांक जैन नायब तहसीलदार सत्येंद्र कटियार, पूर्व विधायक वीरेंद्र प्रताप सिंह मुन्ना ने किसी तरह ग्रामीणों को समझाकर शांत किया। सब घर पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम
रामबाबू का शव बरेली में पीएम होने के बाद बुधवार शाम जैसे ही उसके घर पहुंचा।तो परिजनों में हाहाकार मच गया। पत्नी आरती पछाड़े खा कर रोने लगी। परिजनों सहित गांव वालों की भी आंखें नम हो गई। उसके छोटे-छोटे तीनों बच्चों का हाल बेहाल हो गया।स्थिति संभालने में जुटे रहे पूर्व विधायक एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख जवान बेटे रामबाबू की मौत से पिता देशपाल सिंह मां मीना देवी पत्नी आरती पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पूर्व विधायक वीरेंद्र प्रताप सिंह मुन्ना, पूर्व ब्लाक प्रमुख राजकुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि जगबीर सिंह चौहान आदि नें परिजनों को समझाया।हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
सीओ तिलहर प्रियांक जैन नायब तहसीलदार सत्येंद्र कटियार लेते रहे हर अपडेट घटना की संवेदन शीलता को देखते हुए सीओ तिलहर प्रियांक जैन,तहसीलदार सत्येंद्र कटियार पूरे दिन पल-पल की अपडेट लेते रहे। कार्रवाई का आश्वासन देर शाम हुआ अंतिम संस्कार बुधवार शाम करीब 6 बजे रामबाबू का शव उसके घर पहुंचा तो परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी सहित मुकदमे में लूट की धारा बढ़ाने पर अड़ गए। सीओ प्रियांक जैन दोषियों के ऊपर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। कहां चार आरोपी पुलिस की हिरासत में है। शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। घटना में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।शिथिलता बरतने पर हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल लाइन हाजिर सीओ प्रियांक जैन ने बताया मामले में शिथिलता बरतने पर हेड कांस्टेबल कपिल त्यागी, कांस्टेबल गौरव कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है। जांच की जा रही है अगर अन्य किसी पुलिसकर्मी शिथिलता पाई जाती है तो कार्रवाई की जाएगी। पुलिस पिकेट पर लगे सवालिया निशान रामबाबू का कस्बे में थाने से करीब 400 मीटर आगे मेन रोड पर मकान है।रात में पुलिस भी गस्त पर रहती है। अब सवाल यह है कि कस्बे में इतनी बड़ी घटना हो गई और पुलिस को खबर तक नहीं लगी।
More Stories
सीडीओ ने एफएमडी टीकाकरण अभियान का किया उद्घाटन
जिंदा जलाने वाला हत्यारोपी गिरफ्तार
राज्य महिला आयोग की सदस्य का जनपद भ्रमण आज