December 25, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

उत्तर प्रदेश सरकार की एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
उपायुक्त उद्योग सतीश कुमार ने बताया कि जनपद कुशीनगर के परम्परागत शिल्प कार्य में संलग्न हस्तशिल्पियों कारीगरों एवं एक जपनद एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत जनपद कुशीनगर हेतु चयनित “केले रेशा उत्पाद“ एवं केले से निर्मित समस्त उत्पाद कार्य“ में संलग्न कामगारों के साथ-साथ इन कार्यों के करने हेतु इच्छुक व्यक्तियों नवयुवक/नवयुवतियों को अवगत कराया है कि उ0प्र0 सरकार की एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र कुशीनगर के माध्यम से संचालित की जा रही है।
उपायुक्त उद्योग ने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 में कौशलवृद्धि हेतु प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु ऑनलाईन माध्यम से आवेदन-पत्र आमंत्रित किए गए है ।
एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना
इस योजना के सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि जनपद कुशीनगर हेतु “केला रेशा उत्पाद“ एवं “केले के सम्पूर्ण उत्पाद“ सम्मिलित है। जिले का कोई भी लाभार्थी केले के फल, तना, रेशा, जड़, एवं पत्ते से कोई भी उपयोगी उत्पाद का निर्माण कार्य में संलग्न कामगार अथवा इन कार्यो को किए जाने के इच्छुक व्यक्ति/ नवयुवक/नवयुवतिया इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है। चयनित व्यक्तियों को ओ0डी0ओ0पी0 के उत्पादों के निर्माण की विधा में 10-दिवसीय विशिष्ट तथा सामान्य उद्यमिता विकास प्रशिक्षण प्रदान कराते हुए, ट्रेड हेतु उपयोगी टूलकिट भी प्रदान किया जाना है।
उन्होंने बताया कि आवेदक जिले का स्थाई निवासी हो, उसकी उम्र कम से कम 18 वर्ष पूर्ण हो, शैक्षिक योग्यता की कोई बाध्यता नही है, परिवार का केवल एक सदस्य ही आवेदन हेतु पात्र है, तथा पूर्व में किसी अन्य सरकारी योजना में टूलकिट का लाभ प्राप्त न किए हों, वे आवेदन कर सकते है। ऑनलाईन आवेदन हेतु वेबसाइट www.diupmsme.upsdc.gov.in
में “एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना“ आप्शन में जाकर ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है।
अधिक जानकारी के लिए कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, कुशीनगर से सम्पर्क कर सकते है।