
श्रावस्ती(राष्ट्र की परम्परा)। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) द्वितीय फेज-2 के अन्तर्गत देवीपाटन मण्डल के ग्राम पंचायतों का कार्ययोजना निर्माण हेतु ग्राम प्रधान, खण्ड-प्रेरक, पंचायत सहायक एवं सफाई कर्मचारी का एक दिवसीय प्रशिक्षण जिला पंचायत रिसोर्स सेन्टर,(डी0पी0आर0सी0) भिनगा पर प्रारम्भ हुआ। जनपद श्रावस्ती के मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन उपरान्त प्रशिक्षण में प्रतिभाग किये प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी के अथक प्रयास और लगन से हमने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-1 का लक्ष्य प्राप्त कर लिया है और अब हम स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण)फेज-2 की तरफ बढ़ रहे हैं जिसे भी अपने अथक प्रयास से गांव को स्वच्छ-साफ और सुन्दर बनाते हुए साथ ठोस एवं तरल अपशिष्ट कचरे का निपटान करते हुए फेज-2 के लक्ष्य को जल्द ही प्राप्त कर लेंगें। ग्राम पंचायतों में सामुदायिक स्तर पर जो भी संसाधन निर्मित किये जाये वो गुणवत्तापूर्ण एवं टिकाऊ हों। डी0पी0आर0सी0 के सीनियर फैकल्टी बृजेश कुमार पाण्डेय ने ग्राम पंचायत में बनाये जाने वाली कार्ययोजना के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए घटकवार व्यय की जाने वाली राशि तथा तकनीकी पहलुओं पर विशेष ध्यान देने की बात कही। देवीपाटन मण्डल के सभी चारों जनपदों गोण्डा, बहराइच, बलरामपुर एवं श्रावस्ती के स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण)फेज-2 के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में चयनित राजस्व गांवों जनपद गोण्डा से 814, बलरामपुर से 456, बहराइच से 556 एवं श्रावस्ती से 217 राजस्व गांवों, मण्डल के कुल 2043 राजस्व गांवो का चयन किया गया है। जिसके कार्ययोजना निर्माण हेतु जिला कन्सलटेन्ट, ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक, खण्ड प्रेरक एवं सफाई कर्मचारी का एक दिवसीय सैद्धान्ति प्रशिक्षण और फील्ड विजिट के माध्यम से दिया जा रहा है। सैद्धान्तिक प्रशिक्षण के दौरान ग्राम पंचायतों की श्रेणियों उदयमान, उज्जवल और उत्कृष्ट के लिए तकनीकी एवं सैद्धान्तिक जानकारी दी जा रही है। ओ0डी0एफ0 की स्थिरता बनाये रखना ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन, तरल अपशिष्ट प्रबन्धन एवं प्रत्यक्ष स्वच्छता के उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए व्यवहार परिवर्तन व क्षमता विकास गतिविधियों की जानकारी दी जा रही है। प्रशिक्षण के दौरान ठोस एवं , तरल अपशिष्ट के प्रबन्धन हेतु विभिन्न विकल्पों के बारे में तकनीकी एवं सैद्धान्तिक जानकारी दी जा रही है। कार्ययोजना भविष्य में अपशिष्टों के उत्सर्जन को ध्यान में रखते हुए उसके निस्पादन हेतु तकनीकी एवं गुणवत्तापूर्ण एवं टिकाऊ निर्माण हेतु जानकारी दी जा रही है। श्रावस्ती जनपद के ग्राम पंचायत टण्डवा महन्थ(सीता द्वार) में स्थलीय भ्रमण के दौरान आर0आर0सी0 केन्द्र, वर्मी कम्पोस्ट, सोख्ता गढ्ढा, नाली निर्माण, लीचपीट, नेडेप, इन्सीनेटर आदि के बारे में तकनीकी जानकारी दी जा रही है।
More Stories
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की सफल अंतरिक्ष यात्रा का समापन
सभी विद्युत डिवीजन कार्यालयों पर लगेगा मेगा कैंप
नीट क्वालिफाई छात्र को प्रबंधक ने किया सम्मानित