छात्रों के लिए आत्मरक्षक कला सीखना जरूरी है-पाखी हेगड़े
मिन्नत गोरखपुरी की कविताओं की दीवानी हुई-पाखी हेगड़े
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
कमल सिंह बालिका इंटर कॉलेज सहजनवा,गोरखपुर में एक दिवसीय आत्मरक्षा कार्यशाला का आयोजन पाखी हेगड़े फाउंडेशन द्वारा, कमल सिंह बालिका इंटर कॉलेज सहजनवा गोरखपुर में आयोजित किया गया | इस अवसर पर भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री पाखी हेगड़े ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, छात्रों के लिए आत्मरक्षा कल सिखाना बहुत जरूरी है | साथ ही साथ उन्होंने कहा कि हम सब महिलाओं ने यह ठाना है शोषण के विरुद्ध आवाज उठाना है |
इस अवसर पर शिफू शिव और नीलेश सोनकर ने बच्चों को विंग चुन नामक सेल्फ डिफेंस आर्ट की ट्रेनिंग दी | साथ ही साथ इस अवसर पर गोरखपुर शहर के युवा कवि मिन्नत गोरखपुर व भावना द्विवेदी ने अपनी कविता से सबका मन मोह लिया।
कॉलेज के निर्देशक कैप्टन मणि त्रिपाठी ने बताया कि इस अवसर पर पाखी हेगड़े, शिफू शिव, निलेश सोनकर ,अशफाक हुसैन मेकरानी, मिन्नत गोरखपुरी, मुर्तुजा हुसैन रहमानी,साबिया खातून आदि को सम्मानित किया गया |
इस अवसर पर आर्य एन.सिंह , माधवी त्रिपाठी,संतोष कुमार सिंह,बी.के.यादव ,जनक नंदिनी यादव,सोनिया पारीक,शालिनी शुक्ला,अनुराधा यादव,रचना सिंह, नीलम तिवारी ,निधि पाठक, नीलम तिवारी, साक्षी शुक्ला, मामा मिश्रा आदि उपस्थित रहे |
More Stories
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सीडीओ ने एफएमडी टीकाकरण अभियान का किया उद्घाटन
जिंदा जलाने वाला हत्यारोपी गिरफ्तार