आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
आजमगढ़ जिला के नगर पंचायत जीयनपुर निवासी पत्रकारों के भीष्म पितामह कहे जाने वाले मनु लाल जायसवाल का लंबी बीमारी के चलते देहांत हो गया। और उनका दाह संस्कार दोहरीघाट पर हुआ जहां उनका शरीर पंच तत्व में विलीन हो गया, वह अपने घर परिवार में दो बेटे और एक बेटियां छोड़ गए हैं। सबका शादी विवाह हो चुका है। जैसे ही उनके देहांत होने की खबर लोगों को लगी जो जहां से सुना वहीं से दुखी परिवार को सांत्वना देने के लिए और मृत आत्मा की शांति के लिए दौड़ पड़ा।
बताया जा रहा है कि मनु लाल जायसवाल एक महान समाजसेवी वह जो जुझारू पत्रकार थे और हमेशा गरीबों की लड़ाई लड़ते थे । जब तक न्याय नहीं मिल जाता तब तक वह लड़ाई लगातार जारी रखते थे। अपने जीवन काल में इन्होंने बहुत सी लड़ाइयां लड़ी और हजारों लोगों को न्याय दिलाया वह जियनपुर बाजार में व्यापार मंडल अध्यक्ष भी रहे, साथ ही साथ रामलीला कमेटी का भी संचालन बड़े सुचारू रूप से करते रहे इसके अलावा हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक भी थे ।
इतना ही नहीं जरूरत पड़ने पर गरीब दुखियों की बहन बेटियों की शादी में भी जायसवाल काफी मदद करते थे। उनके चले जाने से जहां पत्रकार जगत ने अपना भीष्म पितामह खोया है वही जीयनपुर बाजार ने एक गरीबों का मसीहा और यतीमो का रहनुमा खोया है मनु लाल जायसवाल 78 वर्ष के बताए गए हैं।इनके मृत्यु से पूरे पत्रकार समाज में शोक की लहर व्याप्त हैं।
पुलिस अधीक्षक द्वारा दिलाई गई एकता शपथ शाहजहांपुर (राष्ट्र की परम्परा) भारत रत्न लौह पुरुष…
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l भाजपा किसान मोर्चा देवरिया ने जनपद के विभिन्न बूथों पर भारत रत्न…
सभी विकास खण्डों के अंतर्गत गांव-गांव जाकर प्रचार-वाहन लोगों को करेगी जागरूक मऊ ( राष्ट्र…
राष्ट्रीय एकता दिवस पर हुए विविध कार्यक्रम, प्रभातफेरी से गूंजा सलेमपुर “सरदार पटेल की विचारधारा…
सलेमपुर, देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। बिहार चुनाव में महागठबंधन व कांग्रेस के प्रत्याशीयों के चुनाव प्रचार…